TRENDING TAGS :
Student Suicide in Kota: कोटा में एक और स्टूडेंट ने किया सुसाइड, साल 2023 में 27 छात्रों ने की खुदकुशी
Student Suicide in Kota: उत्तर प्रदेश के महराजगंज के रहने वाले 20 वर्षीय मोहम्मद तनवीर ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
Student Suicide Kota: राजस्थान के कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा से आज गुरुवार (28 सितंबर) को फिर दुखद खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के महराजगंज के रहने वाले 20 वर्षीय मोहम्मद तनवीर ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मोहम्मद तनवीर के पिता कोटा में एक कोचिंग संस्थान में टीचर हैं। तनवीर में कोटा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। हालंकि छात्र ने सुसाइड क्यों किया है, अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है।
राजस्थान पुलिस के सीआई मीणा ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान मोहम्मद तनवीर के रूप में हुई है। वह 12वीं पास करने के बाद नीट की तैयारी कर रहा था। वह अपने पिता के साथ रहकर सेल्फ स्टडी कर रहा था। इसके बाद उसने आज सुबह सुसाइड कर लिया। तनवीर के शव को अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। उसके परिजन शव को लेकर महराजगंज रवाना हो गए हैं।
जनवरी से लेकर अब तक 27 छात्रों ने किया सुसाइड
बता दें कि कोटा में जनवरी 2023 से लेकर 28 सिंतबर 2023 तक 27 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। अगस्त और सितंबर महीने की बात करे तो इन दो महीनों में 9 छात्रों ने सुसाइड किया है। इससे पहले 18 सितंबर को कोटा में उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद निवासी 17 वर्षीय छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। छात्रा प्रियम सिंह कोटा में पिछले डेढ़ साल से रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। छात्रा के पिता ने कोचिंग संस्थान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। पिता ने कहा कि संस्थान की तरफ से पढ़ाई का काफी प्रेशर था।
बता दें कि कोटा में जिस तरह आत्महत्या के मामले इस साल देखने को मिल रहे हैं, ठीक इसी तरह साल 2015 में भी आत्महत्या के कई मामले देखने को मिले थे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोचिंग संस्थानों और संबंधित अधिकारियों के साथ हाल के दिनों में बैठक की थी। साथ ही उन्होने आत्महत्याओं को लेकर एक कमेटी का गठन किया था, जो प्रत्येक 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी।