×

Rajasthan Elections 2023: सचिन पायलट ने टोंक से भरा पर्चा, हलफनामे में पत्नी के बारे में बताई चौंकानें वाली बात

Rajasthan Elections 2023: सचिन पायलट ने टोंक से भरा पर्चा, हलफनामे में पत्नी के बारे में बताई चैंकाने वाली बात | Rajasthan Elections 2023 Sachin Pilot nomination filed Latest News in Hindi Newstrack

Ashish Kumar Pandey
Published on: 31 Oct 2023 7:00 PM IST (Updated on: 31 Oct 2023 7:07 PM IST)
Sachin Pilot filled the form with Tonk, told shocking thing about his wife in the affidavit
X

सचिन पायलट ने टोंक से भरा पर्चा: Photo- Social Media

Rajasthan Elections 2023: सचिन पायलट इस बार भी टोंक से ही विधानसभा का चुनाव लडेंगे। मंगलवार को उन्होंने टोंक विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस नेता सचिन पायलट टोंक सीट से ही वर्तमान में विधायक हैं। कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस बार के अपने हलफनामे में पत्नी सारा पायलट से तलाक का खुलासा किया है। बतादें कि इससे पहले तक दोनों के अलग-अलग रहने की खबरें आती थीं, लेकिन कभी आधिकारिक रूप से तलाक का एलान दोनों की ओर से नहीं किया गया है। वहीं सचिन ने दोनों बच्चों का जिक्र जरूर किया है। जबकि, 2018 के विधानसभा चुनाव में दिए हलफनामे में उन्होंने पत्नी और दोनों बच्चों का जिक्र किया था।

आइये जानते हैं पायलट के हलफनामें में और किन-किन बातों का जिक्र है? 2018 के मुकाबले उनकी संपत्ति में कितना इजाफा हुआ है? 2018 में उनकी पत्नी के नाम पर कितनी संपत्ति थी? उनके दोनों बेटों के नाम पर क्या है? 2018 के मुकाबले 2023 में क्या नया है और क्या नहीं है?

सचिन पायलट ने टोंक से किया चुनावी शंखनाद: Photo- Social Media

पांच साल में बढ़ गई इतनी संपत्ति?-

2018 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक सचिन पायलट के पास उस समय 6.43 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। जो अब बढ़कर 7.23 करोड़ रुपये हो गई है। 2018 के हलफनामे में पायलट के नाम पर 1.50 करोड़ की चल और 2.21 करोड़ की अचल संपत्ति थी।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: राहुल का बड़ा हमला! केंद्र सरकार में अडानी नंबर वन, उन्हीं में बसती है पीएम मोदी की आत्मा, एप्पल के अलर्ट पर भी सरकार को घेरा

वहीं पत्नी सारा पायलट के नाम पर 1.21 करोड़ की अचल और 1.33 करोड़ रुपये की चल संपत्ति थी। वहीं, एक बेटे के नाम पर 13,68,000 रुपये और दूसरे के नाम पर 2,59,000 की चल संपत्ति थी। इस तरह से सचिन पालयट ने 2,99,75,000 रुपये की कुल चल संपत्ति बताई थी। वहीं, 3,43,64,000 रुपये की कुल अचल संपत्ति बताई थी।

सचिन पायलट, पत्नी सारा पायलट के साथ: Photo- Social Media

इस बार पायलट ने अपने नाम पर 5.7149 करोड़ रुपये की चल और 1.25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई है। वहीं, एक बेटे के नाम पर 20.18 लाख और दूसरे बेटे के नाम पर 6.34 लाख रुपये की चल संपत्ति बताई है। हलफनामे में पिछली बार की तरह इस बार भी बेटों के नाम पर कोई अचल संपत्ति नहीं है। वहीं, पत्नी के बारे में हलफनामे में कोई जिक्र नहीं है। इस तरह उन्होंने 5.97 करोड़ रुपये की चल और 1.25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: अशोक गहलोत के बेटे वैभव से ईडी की पूछताछ शुरू, जानिए क्या है 12 साल पुरानी ये 'कहानी'

सचिन पायलट फेमली: Photo- Social Media

भिवाड़ी के घर का जिक्र नहीं-

पायलट ने 2018 के हलफनामे में भिवाड़ी में घर होने का जिक्र किया था। उस समय पायलट ने बताया था कि उनका भिवाड़ी के अरावली विहार में घर है। जिसे उन्होंने 2010 में 14.72 लाख में खरीदा था। इसकी कीमत उस समय 19 लाख बताई गई थी। इस बार हलफनामे में इस घर का जिक्र उन्होंने नहीं किया है। वहीं, इस बार के हलफनामे में पायलट ने जयपुर में एक 435.72 स्क्वॉयर फीट का फ्लैट होने की बात कही है। जयपुर के मानसरोवर इलाके में स्थिति यह फ्लैट 2021 में 30 लाख रुपये में खरीदा गया। इस समय इसकी कीमत 36 लाख बताई गई है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story