TRENDING TAGS :
पार्ट्नर है धोखेबाज़! बस करें ऐसा, तुरंत आएगा सच सामने
अगर पार्टनर खुद से आपकी ओर सच्चा और ईमानदार है तो कभी आपसे कोई बात छिपाएगा नहीं। यहां तक वह आपसे अपने सोशल मीडिया पर हुई हर बात भी शेयर करना चाहेगा।
लखनऊ: कई बार होता है जब हम अपनी बिजी लाइफ में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपनी पर्सनल लाइफ और पार्टनर पर ध्यान नहीं दे पाते। इससे हमारे रिश्ते खराब हो जाते हैं। ऐसे में कई बार प्यार में धोखा मिल जाता है। इसलिए आज हम आपको 4 पॉइंट्स में बताने वाले हैं कि आपको कैसे पता लगाना है कि पार्टनर आपसे ईमानदार है या नहीं।
यह भी पढ़ें: एम मोदी ने मुंबई को दी 19 हजार करोड़ की सौगात, रखी मेट्रो की नींव
पार्टनर करता है साथ में प्रयास
अगर आपका पार्टनर ईमानदार है तो आपके साथ हर पल और हर स्थिति में आपका साथ देगा। यही नहीं, आपका पार्टनर आपसे से अगर ईमानदार है तो आपके साथ हर स्थिति में प्रयास करता नजर आएगा, चाहे आप खुश हों या दुखी। आपका पार्टनर ईमानदार है तो आपकी समस्या समझने और उसे सुलझाने में आपकी मदद करेगा।
शारीरिक अंतरंगता से ऊपर होगा रिश्ता
अगर आप दोनों में अंडरस्टैंडिंग बेहतरीन है तो चिंता मत करिए आपका रिश्ता हमेशा ही शारीरिक अंतरंगता से कहीं ज्यादा ऊपर रहेगा। जहां दोनों पार्टनर एक-दूसरे को अच्छे समझते हैं वो हमेशा शारीरिक अंतरंगता के बजाए भावनात्मक अंतरंगता पर विश्वास करेंगे।
यह भी पढ़ें: LOC पहुंचे इमरान! पाकिस्तान की ये नई चाल, सीमा पर अलर्ट भारतीय सेना
हम ये नहीं कहते कि शारीरिक संबंध जरूरी नहीं लेकिन एक सच्चे और अच्छे रिश्ते में भावनात्मक अंतरंगता ज्यादा होती है। ऐसे रिश्तों में शारीरिक अंतरंगता भी भावनात्मक अंतरंगता की वजह से होती है।
परिवार से कराएगा मुलाक़ात
अगर आपका पार्टनर आपके लिए ईमानदार है तो वो आपको अपने परिजनों से मुलाक़ात जरूर करवाएगा। उसे इस बात में कोई संकोच नहीं होगा कि आपको लेकर उसका परिवार, रिश्तेदार या दोस्त क्या सोचेंगे। वह हर पल और हर स्थिति में आपके साथ रहना पसंद करेगा।
नहीं छिपाता सोशल मीडिया
अगर पार्टनर खुद से आपकी ओर सच्चा और ईमानदार है तो कभी आपसे कोई बात छिपाएगा नहीं। यहां तक वह आपसे अपने सोशल मीडिया पर हुई हर बात भी शेयर करना चाहेगा।
यह भी पढ़ें: चंद्रयान 2 : विक्रम लैंडर के क्रैश होने पर सामने आया ISRO का जवाब