TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शारीरिक संबंधों पर भी पड़ रहा कोरोना का असर, बचने के लिए क्या करेंगे आप

अगर कोरोना संकट काल में किसी अन्य बीमारी या संक्रमण का खतरा होगा तो शरीर का इम्युन सिस्टम कमजोर होने से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 25 Dec 2020 4:48 PM IST (Updated on: 1 May 2021 6:23 PM IST)
शारीरिक संबंधों पर भी पड़ रहा कोरोना का असर, बचने के लिए क्या करेंगे आप
X
लिव इन रिलेशन में रहते हैं तो फॉलो करें ये रूल्स, बनी रहेगी रिश्‍ते की खूबसूरती

लखनऊ : आज पूरी दुनिया में कोराना वायरस का संक्रमण है, तो सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना भी जरूरी है, लेकिन जो स्वस्थ्य हैं या जो नॉर्मल लाइफ जी रहे हैं, क्या ऐसे कपल्स या पति-पत्नी को एक दूसरे से दूर रहना चाहिए या वे में शारीरिक संबंध बना सकते हैं? कोरोना काल में कई ऐसे सवाल हैं। कोरोना वायरस में लॉकडाउन के दौरान अपने साथी से शारीरिक संबंध बनाने चाहिए या नहीं? यह ऐसा सवाल है जो उठता तो कई लोगों पूछने में हिचकते हैं।

भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोना संकट से जूझ रही है। ऐसे में सभी लोग ज्यादातर समय घर पर रहने को मजबूर हैं। शादी शुदा लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि कोरोना संकट के समय सेक्स करना सुरक्षित है और शारीरिक संबंध बनाते समय किस तरह की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। जानते हैं कोरोना संकट में सेक्सुअल संबंधों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

यौन संबंध में कोई समस्या नहीं....

अगर पति पत्नी दोनों लोग कोरोना संक्रमित नहीं है, तो यौन संबंध बनाने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से यौन संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। अगर कोरोना संकट काल में किसी अन्य बीमारी या संक्रमण का खतरा होगा तो शरीर का इम्युन सिस्टम कमजोर होने से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है।

सेक्स से तनाव दूर

सेक्स प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है जो इस कोरोना संकट समय में बेहद जरूरी है। अकेलेपन में पार्टनर के साथ रहने पर सेक्स करना अच्छा होता है। साथ ही शारीरिक संबंध मस्तिष्क की कोशिकाओं को सक्रिय करने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें ...CoolieNo1: वरुण का उड़ा मजाक, बुरी तरह हो गए ट्रोल, वायरल हुए ये फनी मीम्स

ऐसा मामले में वायरस नहीं

वायरस के कारण होने वाली बीमारी यौन संचारित हो सकती है।रिसर्च के मुताबिक इबोला और जीका वायरस किसी भी मरीज के वीर्य में महीनों तक जिंदा रह सकते है, लेकिन कोरोना वायरस के मामले में ऐसा नहीं है।

sex

हाल ही में चीन के वुहान में कोविड-19 मरीजों पर किए गए अध्ययन में पता चला कि मानव शुक्राणु में रोगजनक वायरस का कोई निशान नहीं होता है। ये अध्ययन केवल 34 ऐसे मरीजों पर किया गया है, जिसमें कोरोना संक्रमण में हल्के लक्षण दिखाई दिए थे, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना संक्रमित से गंभीर रूप से ग्रसित मरीज के वीर्य में कोरोना वायरस मिल सकता है।

हाल ही में हार्ले थेरेपी के क्लिनिकल निदेशक डॉ. शेरी जैकबसन ने अपनी रिसर्च में दावा था कि अगले साल की शुरुआत में बेबी बूम आ सकता है। रिसर्च में बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान घर में रहने की वजह से लोगों ने तनाव, बोरियत को दूर करने के लिए शारीरिक संबंधों को प्राथमिकता दी।

इन बातों पर दें ध्यान

यह वायरस सांस से शरीर में पहुंचता है यही कारण है कि लोगों को एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रहने की सलाह दी जाती है, ताकि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे न पहुंच पाए। शारीरिक संबंध बनाने के दौरान दोनों पार्टनर एक दूसरे करीब होते हैं और इस दौरान सांस लेने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में आपसी सहमति से संबंध बनाने के दौरान मास्क का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें...बेकाबू हुए किसान, रोकने के चक्कर में BJP के दर्जनों नेताओं ने खाई पुलिस की लाठियां

sex

इस वक्त बचें...

पति-पत्नी, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड दोनों घर पर ही रहते हैं तो वे सामान्य दिनों की तरह संबंध बना सकते हैं। लेकिन दोनों में से कोई भी बाहर जाता है तो शारीरिक संबंध बनाने से बचें।



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story