मर्दों के लिए जरूरी! अकेले में महिलाओं को नापसंद आपका ये काम

चाहे आप सेक्स को लेकर कितने भी अनुभवी हों, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप अहंकारी हो जाएंगे। इस ज्ञान को कभी भी अपनी फीमेल पार्टनर के सामने शोऑफ न करें। महिलाओं को ये बात कतई पसंद नहीं आती, जब कोई उनको ज्ञान देता है।

Manali Rastogi
Published on: 23 May 2023 9:25 AM GMT
मर्दों के लिए जरूरी! अकेले में महिलाओं को नापसंद आपका ये काम
X
एक अन्य रिसर्च में भी सामने आया कि जो लोग कम सोते हैं उनके तलाक ज्यादा हुए हैं।

लखनऊ: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने पर्सनल रिश्तों को समय नहीं दे रहे हैं। ऐसे में कई बार हम अपने पार्टनर के लिए वो कुछ नहीं कर पाते, जो उसे चाहिए। इस वजह से कई बार हम अपने पार्टनर को बेड पर भी खुश नहीं कर पाते हैं।

यह भी पढ़ें: कॉन्डम का खौफ! सभी ड्राइवरों को करना पड़ रहा है ऐसा काम

अगर आपके साथ भी ये दिक्कत है और आप अपने पार्टनर को खुश नहीं कर पा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल हम आपको बताने वाले हैं कि सेक्स के दौरान कौन सी चीजें अच्छी नहीं लगती हैं।

10 में 7 महिलाएं ही पहुंच पाती हैं क्लाइमैक्स तक

एक सर्वे के दौरान ये बात सामने आई है कि जहां 10 में से 9 पुरुष यानी 90 प्रतिशत सेक्स के दौरान ऑर्गैज्म महसूस करते हैं तो वहीं महिलाओं के लिए सेक्स के दौरान ऑर्गैज्म और क्लाइमैक्स हासिल करने का आंकड़ा 10 में सिर्फ 7 है यानी 70 प्रतिशत।

अगर नहीं करते हैं फोरप्ले

सर्वे के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि अगर कई पुरुष सेक्स से पहले फोरप्ले नहीं करते हैं तो उनकी पार्टनर संतुष्ट नहीं हो पाती हैं। सर्वे ने खुलासा किया कि करीब 30 प्रतिशत महिलाओं का कहना था कि सेक्शुअल ऐक्ट से पहले अगर सही ढंग से फोरप्ले ना हो तो उन्हें बेहद निराशा महसूस होती है।

यह भी पढ़ें: कॉन्डम ने फंसाया! देना पड़ा भारी चालान, आप भी रहें सतर्क

न पूछे बार-बार कि ऑर्गैज्म हुआ या नहीं

सेक्स के दौरान महिलाओं को पुरुषों की यह बात बिलकुल पसंद नहीं आती। फीमेल ऑर्गैज्म को लेकर इतनी सारी बातें की जाती हैं कि पुरुषों के दिमाग में भी इसे लेकर कई तरह के सवाल होते हैं कि उनकी पार्टनर क्लाइमैक्स तक पहुंची या नहीं, लेकिन बार-बार अपनी फीमेल पार्टनर से यह पूछना कि उसे ऑर्गैज्म हुआ या नहीं, उनके लिए निराशाजनक हो सकता है।

Image result for intimate

कई बार हो जाती हैं असहज

ऐसा कई बार देखा गया है कि महिलाएं अपने शरीर को लेकर बिल्कुक निराश हो जाती हैं। ऐसे में पार्टनर को जरूरत है कि वह अपनी पार्टनर की इस दिक्कत को दूर करे और उन्हे फील कराएं कि ऐसा बिल्कुल नहीं है।

यह भी पढ़ें: लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति का चीनी सामानों का बहिष्कार, देखें तस्वीरें

न करें सेक्शुअल एक्सपीरियंस का अहंकार

चाहे आप सेक्स को लेकर कितने भी अनुभवी हों, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप अहंकारी हो जाएंगे। इस ज्ञान को कभी भी अपनी फीमेल पार्टनर के सामने शोऑफ न करें। महिलाओं को ये बात कतई पसंद नहीं आती, जब कोई उनको ज्ञान देता है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story