×

मर्दों वाली बात! 2 सेकंड में होगा पार्ट्नर का 'मूड ऑन', बस करो ये काम

Manali Rastogi
Published on: 9 Aug 2019 2:42 PM IST
मर्दों वाली बात! 2 सेकंड में होगा पार्ट्नर का मूड ऑन, बस करो ये काम
X

लखनऊ: क्या आपके रिलेशनशिप में एमोशनल सहानुभूति के साथ-साथ फिजिकल नजदीकियां भी कम हैं। मगर आप इसे दूर नहीं कर पा रहे। अगर हां, तो ये खबर आपके लिए हैं। दरअसल, कई बार काम या किसी और वजह से हम अपने पार्टनर को टाइम नहीं दे पाते हैं, जिसकी वजह से दूरियां काफी बढ़ जाती हैं लेकिन आज आपको बताएंगे कि इन दूरियों को कम कैसे करना है। इसलिए आज हम बताएंगे कि कैसे पार्टनर का मूड ऑन करें।

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप केस: विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप तय

8 पॉइंट्स में जानिए कैसे करना है पार्टनर का ‘मूड ऑन’

  • आप अपने काम में लाख बिजी हो लेकिन आपको पार्टनर को भी भरपूर टाइम देना चाहिए। अगर आप पार्टनर से फैन्टेसी के बारे में बात करेंगे तो इससे आपका रिश्ता और मजबूत होगा।
  • पार्टनर के साथ डेट पर जरूर जाएं। साथ ही, अपनी फर्स्ट डेट को रीक्रिएट करना न भूलें।
  • जहां आपकी पहली डेट हुई थी, उसी पार्क, होटेल, या थिअटर में दोबारा जाएं।
  • फर्स्ट इंटरकोर्स को भी रीक्रिएट करने का प्लान बनाएं।

यह भी पढ़ें: ‘जब जब योगी डरते हैं,पुलिस को आगे करते हैं’, सपाईयों का नारा

  • अपनी पार्टनर की पसंद के कपड़े पहनें। साथ ही, परफ्यूम भी उनके पसंद का लगाएं।
  • आपकी लव लाइफ में कमाल का काम आपकी प्यार भरी बातें कर सकती हैं। इसलिए पार्टनर को फ्लर्ट भरा मैसेज भेजना न भूलें।
  • आपकी पार्टनर ने आपकी लाइफ स्पेशल कैसे बनाई है, इस बात का एहसास पार्टनर को जरूर दिलाएँ।
  • पार्टनर को लेकर रोमांटिक जगहों पर जरूर जाएं। इससे आप दोनों रोमांस करने का और वक़्त मिलेगा।

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड्स में एक अगस्त से देश में बुर्के पर लगा बैन



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story