×

मलाइका जल्द ही नजर आएंगी इस शो में, करेंगी दूसरों को जज

suman
Published on: 23 Sept 2017 9:56 AM IST
मलाइका जल्द ही नजर आएंगी इस शो में, करेंगी दूसरों को जज
X

मुंबईः मलाइका अरोड़ा बहुत जल्द एमटीवी( MTV )पर मॉडलिंग रियलिटी शो ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ के तीसरे सत्र में जज नजर आएंगी। मलाइका ने कहा कि वह कई मापदंडों पर प्रतियोगियों के साथ पूर्ण न्याय करेंगी। खबरों की माने तो मलाइका ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ सीजन 3 शो को जज करेंगी। एक इंटरव्यू में मलाइका ने कहा कि, 'वे इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल के तीसरे सीजन के पैनलिस्ट में हैं। जहां वे इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल में शामिल होने वाली लड़कियों को मानदड़ों पर निर्णायकी करेंगी।'

यह भी पढ़ें...बॉक्स ऑफिस पर होगी बाप-बेटी की टक्कर, इसमें अमिताभ का साथ देंगे ऋषि कपूर

इंटरव्यू में ही शो के बारे में बताते हुए मलाइका ने कहा कि, ' फैशन मेरे दिल के बेहद करीब है।' वैसे इस शो में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी भी बतौर जज शामिल होंगे। हाल ही में मलाइका अरोरा अपनी खास दोस्त करीना की बर्थडे पार्टी में बेहद ही बोल्ड अंदाज़ में नजर आई ।

यह भी पढ़ें..CONFORM:अर्जुन-अनिल की हिट जोड़ी के बाद, अब करेंगे साथ में बाप-बेटे फिल्म



suman

suman

Next Story