×

ये एक्ट्रेस ब्रेकअप के बाद एंज्वॉय कर रही है सिंगल लाइफ, कहा- प्यार की कमी नहीं

suman
Published on: 16 Sept 2017 3:06 PM IST
ये एक्ट्रेस ब्रेकअप के बाद एंज्वॉय कर रही है सिंगल लाइफ, कहा- प्यार की कमी नहीं
X

मुंबई: एक्ट्रेस अदिति गुप्ता का उनके ब्वॉयफ्रेंड रिजवान बाचव से ब्रेकअप हो गया है। ये कपल 5 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, इस बात से अदिति को कोई प्रॉब्लम नहीं है, बल्कि वो सिंगल होकर खुश हैं। अदिति ने इंटरव्यू में कहा कि वे अब अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड से आगे बढ़ चुकी हैं और अब डेटिंग का कोई प्लान नहीं है। ब्रेकअप के बाद खबरें ये भी आईं कि वे अपनी को-स्टार को डेट कर रही हैं। सिर्फ साथ कॉफी या पार्टी कर लें तो इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि हम रिलेशनशिप में हैं।

यह भी पढ़ें...‘न्यू इंडिया’ में उनका सम्मान होगा, जो अपनी मेहनत के जरिए शीर्ष तक पहुंचे

कहा कि वे अब किसी को भी डेट नहीं कर रही। वे सिंगल हैं और एन्जॉय कर रही हैं। रिजवान बाय प्रोफेशन एक मॉडल हैं दोनों का कुछ महीने पहले ही ब्रेकअप हुआ है। अदिति "जो लोग मेरे लिंकअप की बातें कर रहे हैं उनसे सवाल सिर्फ यही कि क्या वे सिंगल नहीं रह सकती? क्या सिंगल होने का मतलब अवेलेबल होना होता है। सच कहूं तो वे अभी भी प्यार में विश्वास है और उनकी लाइफ में प्यार को लेकर कोई कमी नहीं आई है।



suman

suman

Next Story