TRENDING TAGS :
पत्रकारिता सीखने के लिए न्यूज रूम पहुंचे तालिबानी! बंदूक देख एंकर को हुई हैरानी, आप भी देखें News Room का ये दृश्य
Afghan News Channel: सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के एक न्यूज चैनल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अफगान न्यूज एंकर के पीछे कुछ तालिबानी बंदूक लेकर खड़े नजर आ रहे हैं।
Afghan News Channel: सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान (Afghanistan) के एक न्यूज चैनल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक अफगानिस्तानी न्यूज एंकर (Afghanistani News Anchor) के पीछे कुछ तालिबानी (Talibani) बंदूक (Gun) लेकर खड़े है। वहीं न्यूज एंकर के पीछे खड़े दो तालिबानी उसके कार्य को बड़े ही ध्यान से देखते हुए नजर आ रहे हैं। तालिबानी के इस रिएक्शन पर लोगों ने काफी मजा लिया है।
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में तालिबान बंदूक के नोक पर न्यूज एंकर से अपनी तारीफ करा रहा है। वहीं पीछे बंदूक लेकर खड़े दो तालिबानी न्यूज एंकर को खबर पढ़ते देख रहे हैं। चलिए आपको भी दिखाते इन तालिबानी के रिएक्शन पर सोशल मीडिया यूजर्स का क्या कहना है...
Peace Studio
डी मॉनिटरिंग स्टाइल
अगर पैनलिस्ट ने चिल्लाया तो...
सुरक्षा देने वाले सशस्त्र अंगरक्षक
उनसे हुई कोई भी गलती, उनकी जिंदगी की आखिरी गलती होगी
पागलपन की हद
मेजबान की रक्षा के लिए
मुझे स्टूडियो का नाम पसंद आया
मीडिया जनता की राय में हेरफेर कर सकता है
यह वीडियो कहां का है और इसे कहां शूट किया गया है, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए News Track इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।