×

दर्शकों की डिमांड पर आलिया ने जब गाया यह रैप सॉंन्ग, तो लोग हुए उनके फैन

By
Published on: 16 July 2017 11:43 AM IST
दर्शकों की डिमांड पर आलिया ने जब गाया यह रैप सॉंन्ग, तो लोग हुए उनके फैन
X

न्यूयॉर्क: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट 'सूहा साहा' और 'मैं तैनू समझावां' गाकर अपने गायन का हुनर पहले ही साबित कर चुकी हैं, लेकिन अब उन्होंने साबित किया है कि वह रैप भी बखूबी गा सकती है। न्यूयॉर्क में आईफा रॉक्स के मंच पर यह प्रतिभाशाली अभिनेत्री एक पुरस्कार प्रदान करने आई थी। उसके बाद कार्यक्रम के मेजबान रीतेश देशमुख और मनीष पॉल ने उनसे आग्रह किया कि वह दर्शकों के लिए नाचें।

लेकिन आलिया ने कहा कि वह शनिवार रात को आईफा अवॉर्डस के प्रमुख कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति के दौरान यह मांग जरूर पूरी करेंगी।

हालांकि, आलिया ने दर्शकों के लिए रैप गाया, जिस पर उन्हें दर्शकों की खूब वाहवाही मिली।

आगे की स्लाइड में देखी क्यूट आलिया भट्ट का मस्त सा रैप सॉंन्ग



Next Story