×

KBC के मंच भावुक हुए अमिताभ, इस बेटी की डिमांड पर नहीं रोक पाए आंसू

suman
Published on: 7 Oct 2017 3:27 PM IST
KBC के मंच भावुक हुए अमिताभ, इस बेटी की डिमांड पर नहीं रोक पाए आंसू
X

मुंबई: बिग बी अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर शुक्रवार के एपिसोड में 10वीं पास मीनाक्षी जैन 50 लाख रुपए जीतकर गईं। लेकिन अपने पिता से ऐसा गिफ्ट मांगा जो आजतक किसी ने नहीं मांगा होगा। इस उपहार को सुनकर अमिताभ भी भावुक हो गए। वे भी अपनी बेटी श्वेता बच्चन से बहुत प्यार करते हैं। इतने बड़े मंच पर अपने सामने एक बेटी की ये बात सुनकर अमिताभ भी भावुक हो गए।

यह भी पढ़ें...OH NO: सलमान के शो बिग बॉस पर शाहरुख का निशाना, कह दी ऐसी बात

मीनाक्षी इस मंच पर अपने पिता को ये दिखाने आई थीं कि वो भी कुछ कर सकती हैं। मीनाक्षी 6 बहनें और एक भाई हैं। इस दौरान उन्होंने अपने पिता से कहा कि हम 6 बहनों को मुखाग्नि देने का अधिकार दिया जाए।

अमिताभ मीनक्षी के सरल स्वभाव और आत्मविश्वास से काफी प्रभावित हुए। मीनाक्षी जैन मुंबई की रहने वाली हैं और गूगल की तरह ज्ञान हासिल करना चाहती हैं। मीनाक्षी की बहनें भी उन्हें गूगल कहकर पुकारती हैं।



suman

suman

Next Story