×

इस शख्स को अमिताभ बच्चन ने बताया 'बंगाल का सुपरस्टार', जानिए कौन है?

By
Published on: 21 Aug 2017 2:00 PM IST
इस शख्स को अमिताभ बच्चन ने बताया बंगाल का सुपरस्टार, जानिए कौन है?
X
Amitabh Bachchan, Prosenjit Chatterjee, ‘superstar from Bengal’, Amitabh Bachchan, shared a link,trailer, Yeti Obhjaan, actor Prosenjit Chatterjee,

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बांग्ला फिल्म अभिनेता प्रसन्नजीत चटर्जी की प्रशंसा करते हुए उन्हें 'बंगाल के सुपरस्टार' कहा है। अमिताभ ने सोमवार सुबह ट्विटर पर 'येती ओभिजान' के ट्रेलर का लिंक साझा किया।

बिग बी ने साथ ही ट्वीट किया, "प्रसन्नजीत बंगाल के सुपरस्टार हैं..रोचक फिल्म। देखिएगा।"

श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित 'येती ओभिजान' में आर्यन भौमिक, जिशू सेनगुप्ता, विद्या सिन्हा, साहा मिम समेत कई कलाकार हैं।

फिल्म 2013 की फिल्म 'मिशौर रोहोश्यो' का सीक्व ल है।

अमिताभ इन दिनों दो फिल्मों 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' और '102 नॉट आउट' में काम कर रहे हैं। वह लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के आगामी संस्करण में भी नजर आएंगे।





Next Story