×

सेट को लेकर अमिताभ ने कही ऐसी बात, सबके सामने खुल गया दिल का राज

By
Published on: 1 Aug 2017 1:58 PM IST
सेट को लेकर अमिताभ ने कही ऐसी बात, सबके सामने खुल गया दिल का राज
X

मुंबई: आगामी फिल्म '102 नॉट आउट' की शूटिंग में व्यस्त मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि पटकथा में सोने का दृश्य किसी भी कलाकार के लिए सुकूनभरा लम्हा होता है।

अमिताभ ने सोमवार रात अपने ब्लॉग में लिखा, "सोना जो हम सबके लिए एक जरूरी प्रक्रिया है, उसकी कमी को सेट पर पूरा करने का अवसर मिलना पटकथा में एक सुकूनभरा लम्हा होता है।"

अमिताभ ने साथ ही फिल्म के सेट पर खिंची अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह नींद की झपकी लेते नजर आ रहे हैं।

अमिताभ ने कहा, "सेट पर मौजूद लाइटिंग, और एक्शन और दृश्य फिल्माए जाने के दौरान असल में नींद आ सकती है। क्या सुखद अहसास। मुझे सचमुच नींद आ गई और उन्हें आकर मुझे जगाना पड़ा, यह बताने के लिए कि शूटिंग हो चुकी है।"

अमिताभ '102 नॉट आउट' में अभिनेता ऋषि कपूर के साथ नजर आएंगे।



Next Story