×

हर कला में माहिर महानायक को भी सीखना पड़ रहा है बेटे अभिषेक से ये गुर

suman
Published on: 23 Sept 2017 11:47 AM IST
हर कला में माहिर महानायक को भी सीखना पड़ रहा है बेटे अभिषेक से ये गुर
X

मुंबई: मराठी फिल्म सैराट के डायरेक्टर नागराज मंजुले की झुंड में अमिताभ बच्चन फुटबॉल कोच के रोल में नजर आएंगे। वो फिल्म में आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को फुटबॉल सिखाने और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करेंगे। फिलहाल इस खेल की बारीकियों को समझने के लिए बिग बी को खुद कोच की जरूरत है।

यह भी पढ़ें...टीवी की गोपी बहू को PM मोदी ने किया इनवाइट, इस अभियान से जुड़ने का किया आग्रह

खबर है कि उन्हें कोच मिल भी गया है। उनके कोच बने है अभिषेक बच्चन। खबर के मुताबिक उनका कोच कोई और नहीं, बल्कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन है। अभिषेक स्पोर्ट्स को लेकर भी काफी एक्टिव हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक पिता अमिताभ को फुटबॉल की टेक्निकल बातें सिखाएंगे। बिग बी को फुटबॉल खेलने का शौक तब भी था जब वे जवानी के दिनों में कोलकत्ता में जॉब करते थे।

यह भी पढ़ें...बॉक्स ऑफिस पर होगी बाप-बेटी की टक्कर, इसमें अमिताभ का साथ देंगे ऋषि कपूर



suman

suman

Next Story