×

VIDEO : लता के अपमान पर भड़का बॉलीवुड, कॉमेडियन तन्मय भट्ट की भद्द पिटी

By
Published on: 29 May 2016 9:55 PM IST
VIDEO : लता के अपमान पर भड़का बॉलीवुड, कॉमेडियन तन्मय भट्ट की भद्द पिटी
X

मुंबई: अनुपम खेर, रितेश देशमुख और सेलिना जेटली जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने कॉमेडियन तन्मय भट्ट के 'एआईबी' के एक वीडियो में सचिन तेंदुलकर और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का मजाक उड़ाने की आलोचना की। इन हस्तियों ने कहा, ‘इसमें हास्य नहीं है।’

‘सचिन वर्सेज लता सिविल वार’ शीर्षक वाले वीडियो में तन्मय दोनों सितारों के किरदार में हैं। दोनों किरदार एक-दूसरे को निशाने पर लेते दिख रहे हैं।

बेहद आपत्तिजनक हैं पंचलाइन

वीडियो में लता मंगेशकर के लिए कई पंचलाइनों का इस्तेमाल किया गया है। जैसे कि ‘जॉन स्नो (अमेरिकी टीवी सीरिज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का एक किरदार) भी मर गया, आपको भी मर जाना चाहिए’ और 'आपका चेहरा ऐसा दिखता है जैसे कि किसी ने आपको आठ दिन तक पानी में रखा हो।'

ट्वीट कर बॉलीवुड हस्तियों ने जताई नाराजगी...



Next Story