×

ट्विटर पर एक्टर अनुपम खेर ने दीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शुभकामनाएं

By
Published on: 26 July 2017 2:12 PM IST
ट्विटर पर एक्टर अनुपम खेर ने दीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शुभकामनाएं
X

मुंबई: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने रामनाथ कोविंद को देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण करने पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। अभिनेता ने मंगलवार को ट्वीट किया, "माननीय राष्ट्रपति..आपको भारत का अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ नेतृत्व करने के लिए मजबूती और अच्छा स्वास्थ्य मिलने की शुभकामनाएं। हम आपके साथ हैं..जय हिंद।"

यह भी पढ़ें: गरीबी में गुजरा राष्ट्रपति रामनाथ का बचपन, झोपड़पट्टी में बिताई आधी जिंदगी

कोविंद ने मंगलवार को शपथ लेने के तुरंत बाद ही न्याय, स्वतंत्रता और समानता के मूल्यों को बनाए रखने का वादा किया।



अनुपम फिलहाल 'ट्वायलेट : एक प्रेम कथा' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। वह आगामी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के लेखक व सह-निर्माता हंसल मेहता हैं।



Next Story