×

इस कंटेस्टेंट की बिग बॉस 11 में दोबारा होगी एंट्री, जानिए कौन है?

suman
Published on: 10 Jan 2018 9:16 AM IST
इस कंटेस्टेंट की बिग बॉस 11 में दोबारा होगी एंट्री, जानिए कौन है?
X

मुंबईः अर्शी खान बिग बॉस 11 में दोबारा दस्तक देने जा रही हैं। खबरों के अनुसार, अर्शी खान की एंट्री उनके फैन्स की डिमांड और सलमान खान के कहने पर की जा रही है। इस बात का दावा एक्ट्रोस महिमा सिंह ने किया है। उनके अनुसार सलमान खान चाहते हैं कि बिग बॉस का फिनाले टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दे और छा जाए। इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन होना है, और माना जा रहा है कि अर्शी खान की एंट्री घर में से किसी को बाहर ले जाने के लिए हो रही है। लेकिन आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

यह पढ़ें...बिग बॉस: लव के फैंस ने किया विरोध, लाइव वोटिंग को बताया स्ट्रैटजी

सूत्रों ने बताया है कि अर्शी खान घर में पहुंच चुकी हैं और वह एक टास्क के लिए आई हैं और इस एपिसोड को जल्द ही एयर किया जाएगा। अर्शी खान ने घर के अंदर एंट्री करने से पहले बिग बॉस के बारे में कई बातें कही थीं। अर्शी खान ने कहा, 'बिग बॉस एक रियलिटी शो है और इसमें सब गेम खेलने आए हैं। विकास गुप्ता का तेज दिमाग है, हिना खान और शिल्पा शिंदे के पास टीवी का लंबा एक्सपीरियंस है। मैं कॉमनर के तौर पर घर में गई थी और हिना और शिल्पा जैसों के साथ खेली। मुझे सभी पसंद हैं और सभी अच्छे दोस्त हैं। आवाम सब देखती है...आवाम सब जानती है।'



suman

suman

Next Story