×

Kacha Badam Song: सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम मचा रहा धमाल, देखिए कौन है वो शख्स जिसके गानों पर थिरके बॉलीवुड सेलेब्स

Kacha Badam Song : कच्चा बादाम को गाने वाला ये शख्स पश्चिम बंगाल का रहने वाला एक मूंगफली विक्रेता है, जिसका गाना सुनने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ट्रेंड बना दिया है।

Anushi Gupta
Report Anushi GuptaPublished By Ragini Sinha
Published on: 4 Feb 2022 2:12 PM IST
Kacha Badam Song
X

Kacha Badam Song (Social Media)

Kacha Badam Song : इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म पर कच्चा बादाम गाना (Kacha Badam song) काफी फेमस होता हुआ दिखाई दे रहा है जिसके पीछे राज़ आइए हम आपको बताते हैं। अगर आप सोशल मीडिया (Social Media video viral) पर एक्टिव यूज़र्स में से एक हैं तो आपने जरूर ये " कच्चा बादाम " (Kacha Badam song video) गाना सुना होगा।

जी हाँ इन दिनों इंस्टाग्राम यूज़र्स और बाकि प्लेटफार्म पर भुबन बदयानकर (Bhuban Badyakar) का कच्चा बादाम गाना (Kacha Badam song viral) जोरों से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यूज़र्स इंस्टा रील्स दिखाई दे रहे हैं। हो सकता है आपने खुद भी इस ट्रेंडिंग सॉन्ग पर रील बनाया हो। ये गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। सेलेब्स से लेकर यूजर्स तक, सभी इस गाने पर थिरक रहे हैं। आइए वीडियो के जरिए आपको दिखाते हैं भुबन बादायकर(Bhuban Badyakar) मूंगफली बेचने का अंदाज़

कच्चा बादाम को गाने वाला शख्स पश्चिम बंगाल का है

आपको जानकर हैरानी होगी कि "कच्चा बादाम" गाने वाला इंसान कोई गायक नहीं बल्कि गली-गली कच्ची मूंगफली बेचने वाला एक शख्स है जो इस अंदाज़ में मूंगफली बेचता है कि आपको उसका गाना सुनने में काफी अच्छा और इंटरेस्टिंग लगेगा। कच्चा बादाम को गाने वाला ये शख्स(Bhuban Badyakar) पश्चिम बंगाल का रहने वाला एक मूंगफली विक्रेता है, जिसका गाना सुनने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने ट्रेंड बना दिया है।

आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस गाने के रचयिता और कंपोजर साइकल पर मूंगफली बेचने वाले एक दुकानदार(Bhuban Badyakar) हैं। इस दुकानदार का नाम भुबन बादायकर है।वे पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं। उनका 5 लोगों का परिवार है. जिसमें भुबन की पत्नी, 2 बेटे और एक बेटी हैं। वे साइकल पर मूंगफली बेचकर परिवार का गुजारा करते हैं।

कच्चा बादाम गाने पर डांस कर रहा पूरा देश

'पुष्पा' के डायलॉग्स और गानों के बाद अगर सोशल मीडिया पर इन दिनों कोई दूसरा गाना छाया हुआ है वो है "कच्चा बादाम", जिसे देखो वो कच्चा बादाम पर डांस करता नज़र आ रहा है। आम लोगों पर तो इसका ख़ुमार छाया ही हुआ है उनके साथ-साथ सेलेब्स भी इस पर जमकर रील्स बना रहे हैं। अगर आप इंस्टाग्राम स्क्रॉल कर के देखेंगे तो आपको हर दूसरी या तीसरी रील में 'कच्चा बादाम' सुनाई दे जाएगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story