×

बिग बॉस के घर में नया ड्रामा, हितेन ने कहा कुछ ऐसा कि सपना हो गई शर्म से लाल

suman
Published on: 11 Oct 2017 11:46 AM IST
बिग बॉस के घर में नया ड्रामा, हितेन ने कहा कुछ ऐसा कि सपना हो गई शर्म से लाल
X

मुंबई: बिग बॉस के घर में ड्रामा ना हो ये संभव नहीं है और यहां का हर ड्रामा लोगों को अपनी तरफ खींचता है। इस बार की नॉमीनेशन प्रक्रिया कुछ अलग थी, जिसमें घरवालों को खुद को सुरक्षित रखने के लिए अन्य घरवालों से वोट मांगना था। घरवालों की अच्छाई के बारे में बताते हुए उनकी जमकर तारीफ करनी थी। इसी प्रक्रिया में हितेन ने अपने लिए वोट मांगते हुए सपना चौधरी से कुछ ऐसा कहा कि वो ऑनस्क्रीन शर्म से लाल हो गईं।

यह भी पढ़ें...‘बिग बॉस 11’ के पूर्व प्रतिभागी ने सलमान खान के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

इस टास्क में घरवाले बारी-बारी से अपने लिए दूसरे घरवालों से वोट मांग रहे थे तो हितेन ने अपने लिए वोट सपना चौधरी से मांगा। वो सीधे सपना के पास गए और उनसे वोट मांगने लगे। उन्होंने सपना से कहा कि वो इतनी इतनी अच्छी रोटियां बनाती हैं कि दिल खुश हो जाता है। इतनी अच्छी रोटी कोई नहीं बना पाता। हितेन को उनकी रोटी इतनी पसंद है कि एक भी रोटी नहीं बचती। हितेन की इन बातों को सुनकर सपना को कुछ समझ नहीं आया कि वो क्या कहे। इन सारी बातों पर सपना ने कोई जवाब नहीं दिया बल्कि मुस्कुराते हुए नजरें झुकाए बैठी रहीं। उनकी हर अदा कैमरे में कैद हो रही थी जबकि उन्होंने एक बार भी अपना चेहरा ऊपर नहीं उठाया और शर्माती रहीं।

यह भी पढ़ें...आपस में भिड़ी बहू अक्षरा-भाभी अंगूरी, जानिए क्या है माजरा?



suman

suman

Next Story