×

TWEETS: बॉलीवुड सितारों ने गुरुपर्व पर शांति और खुशियों की दीं शुभकामनाएं

By
Published on: 4 Nov 2017 1:58 PM IST
TWEETS: बॉलीवुड सितारों ने गुरुपर्व पर शांति और खुशियों की दीं शुभकामनाएं
X

मुंबई: सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और श्रीदेवी सहित बॉलीवुड की हस्तियों ने शनिवार को अपने मित्रों और प्रशंसकों को शांति, सकारात्मकता और खुशियों की शुभकामना दी। सितारों ने ट्विटर पर लिखा,



अमिताभ बच्चन : गुरु नानक देव जी की जयंती की बधाई।



ऋषि कपूर : सभी को जयंती की बधाई!



श्रीदेवी : सभी को गुरु नानक जयंती की बधाई।



मधुर भंडारकर : आपको और आपके परिवार को गुरु नानक जी सुख, समृद्धि, शांति और आनंद प्रदान करें। गुरु नानक जयंती की बधाई।



कबीर बेदी : मैं गुरु बाबा नानक की सहिष्णुता, लैंगिक समानता, प्रकृति के प्रति सम्मान, देखभाल और साझा करने की शिक्षाओं को नमन करता हूं। गुरु पर्व, गुरु नानक जयंती।



साजिद खान : मेरे सभी दोस्तों को गुरु नानक जयंती की बधाई।



नेहा धूपिया : गुरु पर्व दियां सब नू लख लख बधाइयां।



अरमान मलिक : गुरु नानक जयंती और गुरुपर्व की बधाई। सभी शांति, प्रेम और सकारात्मकता फैलाएं।



दिलजीत दोसांज : गुरु नानक जयंती।

-आईएएनएस



Next Story