×

देखिए इस फेमस एक्ट्रेस की फोटोज, कैसे लिया बीच सड़क पर पति को KISS कर रहीं है हॉलिडे एंज्वॉय

इन फोटोज में एक फोटो में दृष्टि ने  बीच सड़क पर पति को किस किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों को दृष्टि ने अपने फैन्स के साथ शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार, किस और गर्मियों में पागलपंती।'

suman
Published on: 26 July 2019 10:44 AM IST
देखिए इस फेमस एक्ट्रेस की फोटोज, कैसे लिया बीच सड़क पर पति को KISS कर रहीं है हॉलिडे एंज्वॉय
X

जयपुर: टीवी की खूबसूरत व हॉट एक्ट्रेस दृष्टि धामी सपेन में पति नीरज खेमका के साथ छुट्टियां एंज्वॉय कर रही हैं। उन्होंने छुट्टियों कई फोटो पोस्ट की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इन फोटोज में एक फोटो में दृष्टि ने बीच सड़क पर पति को किस किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों को दृष्टि ने अपने फैन्स के साथ शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार, किस और गर्मियों में पागलपंती।'

सोशल मीडिया पर शेयर की गईं फोटोज में दृष्टि और उनके पति परफेक्ट कपल लग रहे हैं। उनकी फोटो व उनकी जोड़ी को फैंस बहुत पसंद कर रहे है। दृष्टि ने साल 2015 में टीवी इंडस्ट्री से दूर बिजनेसमैन नीरज खेमका संग शादी की थी।



suman

suman

Next Story