TRENDING TAGS :
Elephant Painting Competition: जब हाथी के बच्चे ने बनाई खुद की पेंटिंग, लोगों ने कहा- Amazing!
Elephant Painting Competition: क्या आपने कभी हाथी को खुद की पेंटिंग बनाते हुए देखा है? जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी का बच्चा खुद की पेंटिंग बनाते हुए नजर आ रहा है।
Elephant Painting Competition: क्या आपने कभी हाथी को खुद की पेंटिंग बनाते हुए देखा है? जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी का बच्चा (Baby Elephant) खुद की पेंटिंग बनाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। हाथी के बच्चे ने जिस तरीके से ये तस्वीर बनाई है, उसे देखकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेगें। चलिए आपको भी दिखाते है हाथी के बच्चे की शानदार वीडियो....
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो सुदा द एलिफेंट पेंटिंग (Suda The Elephant Painting) नाम के यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) ने शेयर की थी। हाथी के बच्चे की कलाकारी को देख लोग काफी हैरान हुए और इस सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते है कि हाथियों की पेंटिंग प्रतियोगिता (Elephant Aainting Competition) रखी गई, जिसमें एक हाथी के बच्चे ने भी हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता से पहले हाथी का बच्चा (Hathi Ka Bachcha) का खुश नजर आता है। प्रतियोगिता शुरू होते ही हाथी के बच्चे के मालिक ने उसके सूंड में एक कलर करने वाला ब्रश पकड़ाता है। ब्रश पकड़ते ही बच्चा पेंटिंग करना शुरू करता है। वह धीरे-धीरे अपने सूंड की मदद से एक हाथी की तस्वीर बनाता है। यह हाथी एक पेड़ के पास एक लकड़ी की शाखा लेकर खड़ी रहती है। हाथी के द्वारा बनाई गई इस पेंटिंग में काफी सफाई और सुंदरता नजर आता है। इसे देखकर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।