×

लाखों दिलों की धड़कन इमरान हाशमी को उनकी वाइफ मानती है खुद के लिए 'अशुभ'

suman
Published on: 18 Sept 2017 11:49 AM IST
लाखों दिलों की धड़कन इमरान हाशमी को उनकी वाइफ मानती है खुद के लिए अशुभ
X

मुंबई: किसिंग किंग इमरान हाशमी को उनकी पत्नी परवीन जब पोकर खेलती हैं तो उन्हें अपने आसपास नहीं रहने देती हैं। इमरान ने कहा, वो कभी भी पोकर नहीं जीता, लेकिन मेरी पत्नी इस खेल में माहिर हैं। जब भी वह अपने दोस्तों के साथ पोकर खेलती हैं तो वह अपने आसपास नहीं फटकने देती, क्योंकि वह इमरान को अशुभ मानती हैं।इमरान ने पिछले हफ्ते बेंगलुरु में आयोजित ‘द स्पाटर्न पोकर्स इंडिया पोकर चैंपियनशिप अवार्ड्स सेरेमनी’ के दौरान खेल के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पोकर के प्रति लोगों की मानसिकता में बदलाव आ रहा है और इसे खेल समझा जाने लगा है। इमरान आखिरी बार फिल्म ‘बादशाहो’ में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें...देखें VIDEO, कौन आया है सलमान के पड़ोस में, जिसे कह रहे हैं चांद का टुकड़ा



suman

suman

Next Story