×

अब फेसबुक में हिंदी टाइपिंग आसान, एप में ही इनबिल्ट होगा फीचर

Newstrack
Published on: 25 April 2016 11:23 AM GMT
अब फेसबुक में हिंदी टाइपिंग आसान, एप में ही इनबिल्ट होगा फीचर
X

नई दिल्ली. अगर आपके पास ऐसा स्मार्ट फ़ोन नहीं है, जिसमे हिंदी टाइपिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो निराश होने की जरूरत नहीं। फेसबुक ने अब अपने मोबाइल एप में एक ऐसा फीचर डेवेलप किया है, जिसके जरिए आप बिना किसी एक्सटर्नल सॉफ्टवेयर के हिंदी में टाइपिंग कर अपने इमोशंस को व्यक्त कर सकेंगे।

एंड्रायड पर अलग से हिंदी टाइपिंग एप की जरूरत नहीं

सोमवार को फेसबुक ने इस नए टूल को रिलीज़ करते हुए बयान जारी किया कि अब हिंदी भाषी लोग अपनी मातृभाषा में अपनी बात आसानी से कह सकते हैं। फेसबुक अब एंड्रायड फोन्स के लिए फेसबुक एप के अंदर एक हल्के वजन का हिंदी एडिटर पेश कर रहे हैं। फेसबुक के इस फीचर के उन यूजर्स की समस्या का समाधान हो जाएगा, जिन्हें गूगल का इंडिक आईएमई डाउनलोड कर, उसे कॉन्फ़िगर करने में दिक्कतें पेश आती थीं। ऐसे यूजर्स अब फेसबुक में बिना किसी टूल की मदद के सीधे हिंदी में टाइप कर सकेंगे।

facebook screenshot फेसबुक स्क्रीनशॉट

रोमन को कन्वर्ट करेगा देवनागरी में

फेसबुक ने जारी बयान में कहा है कि फेसबुक मोबाइल एप की सेटिंग ऑन करते ही यूजर फेसबुक एप में मौजूद एक बटन के जरिए अपना स्टेटस और कमेंट्स ट्रांसलिट्रेशन के जरिए पोस्ट कर सकेंगे। यूजर इसे रोमन में टाइप करेंगे और वह अपने आप ही देवनागरी लिपि कन्वर्ट हो जाएगा।

Newstrack

Newstrack

Next Story