×

Father's Day Special: पापा के लिए एक 'Thank You' वाला संदेश

Father's Day Special: थैंक यू, हम पहचान देने के लिए, थैंक यू, बचपन से ही मेरा हाथ थामने के लिए...

Chitra Singh
Written By Chitra SinghPublished By Chitra Singh
Published on: 20 Jun 2021 6:53 PM IST (Updated on: 20 Jun 2021 6:57 PM IST)
Fathers Day Special: पापा के लिए एक Thank You वाला संदेश
X

Father's Day Special: Father's Day Special: क्यों ने आज हम फादर्स डे स्पेशल (Father's Day Special) पर पिता, जिसे हम प्यार से पापा, डैड, बाबा, बाबूजी जैसे कई नामों से बुलाते है, को थैक्यू बोलें। एक थैंक यू सुनकर शायद उनके चेहरे एक प्यारी सी मुस्कान आ जाए। कुछ लोग है जो सोशल मीडिया पर अलग-अलग अंदाज से अपने पिता को थैंक यू बोल रहे है। तो आइए देखते है, उनके थैंक यू वाले मैसेज को...

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने फादर्स डे पर अपने पिता को धन्यवाद कहा है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए लिखा है, "हैप्पी फादर्स डे पापा, कम उम्र में मुझे सही चीजें सिखाने के लिए धन्यवाद, इसे मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा।"


वहीं हरभजन सिंह पत्नी गीता बसरा (Geeta Basra) ने एक खूबसूरत फोटो शेयर की है और लिखा है, "दुनिया के सबसे अच्छे पापा को हैप्पी फादर्स डे.. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.. हमें सबसे अच्छा आशीर्वाद देने के लिए भगवान का शुक्रिया"।

वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें बहुत ही बेहतरीन तरीके से पिता को धन्यवाद कहा गया है।

'Thank You पापा'

पापा, थैंक यू

थैंक यू, हम पहचान देने के लिए,

थैंक यू, बचपन से ही मेरा हाथ थामने के लिए,

थैंक यू, मुझे अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए,

थैंक यू, मुझे सही - गलत में फर्क बताने के लिए,

थैंक यू, मुझे गिरने से बचने के लिए,

थैंक यू, पूरे परिवार का ख्याल रखने के लिए,

थैंक यू, परेशानियों में भी हौसला बढ़ाने के लिए,

थैंक यू, हमारी खुशियों को पूरा करने के लिए,

थैंक यू, अच्छी और बेहतर शिक्षा के लिए,

आज भी याद जब आप रो दिए थे मम्मा के लिए,

उस वक्त कोई नहीं था आपका आंसू पोछने के लिए,

अकेले परेशान रहे मगर बच्चो को भनक भी पड़ने नहीं दिया,

अकेले ही तड़पते रहे मम्मी को बचाने के लिए,

रो पड़े थे आप मम्मी को तड़पते हुए,

वो रोता हुए हुआ आवाज आज भी याद है मुझे,

जब आपने कहा कि टूट गया हूं मैं इस हालत के आगे,

कैसे बचाऊ अब तुम्हारी मां को,

इस अनजान शहर में कोई नहीं है मदद करने के लिए,

मगर आपने पूरा जोर लगा दिया मां को बचाने के लिए,

थैंक यू, मां को दूसरा जीवनदान देने के लिए,

थैंक यू, परिवार को बिखरने से बचने के लिए,

थैंक यू, हमें इस दुनिया में लाने के लिए,

थैंक यू, पापा



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story