×

आलिया व विक्की कौशल स्टारर मेघना गुलजार के निर्देशन में 'राजी' का सफर हुआ शुरू

suman
Published on: 25 July 2017 3:01 PM IST
आलिया व विक्की कौशल स्टारर मेघना गुलजार के निर्देशन में राजी का सफर हुआ शुरू
X

मुंबई: मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म 'राजी' की शूटिंग शुरू हो गई है।इस फिल्म के सह-निर्माता फिल्मकार करण जौहर ने मंगलवार सुबह फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा की। करण ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "'राजी' का सफर आज शुरू हुआ! हम सभी को शुभकामनाएं! मेघना गुलजार, धर्मा मूवीज, जंगली पिक्चर्स, आलिया भट्ट और विक्की कौशल। "फिल्म 'फिलहाल' और 'तलवार' बना चुकीं मेघना जाने-माने लेखक गुलजार और अभिनेत्री राखी की बेटी हैं।

आगे...

फिल्म 'राजी' एक कश्मीरी युवती की कहानी है, जिसकी शादी एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी से होती है। फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसकी कहानी हरिंदर सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित है और इसे पंजाब, कश्मीर और मुंबई में फिल्माया जाएगा।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story