×

VIDEO: जब बजरंगबली के फैन हुए फिरंगी, इंडीपॉप में किया हनुमान चालीस का पाठ

By
Published on: 2 Jan 2017 5:49 PM IST
VIDEO: जब बजरंगबली के फैन हुए फिरंगी, इंडीपॉप में किया हनुमान चालीस का पाठ
X

लखनऊ: आपने विदेशी पर्यटकों को भारतीय सभ्यता के रंग में रंगा जरूर देखा होगा, लेकिन नज़ारा तब कुछ और होता है जब कोई विदेशी अपने साथियों के साथ बजरंगबली का जबरा फैन हो। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही ख़ास वीडियो वायरल हो रहा है।

इसमे भगवा रंग में रंगा फिरंगी बैण्ड हनुमान चालीसा का पाठ अपने ख़ास अंदाज में करता नजर आ रहा है। हनुमान चालीसा के साथ जय राम सीता राम के रिदम वाला यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

"यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। newstrack.com से इसका कोई लेना देना नहीं है। हमारा उद्देश्य सिर्फ आपको हर क्षेत्र की खबरों से रूबरू कराना है।"

आगे की स्‍लाइड में देखिए वीडियो...



Next Story