×

गूगल ने सितारवादक पंडित रविशंकर के जन्मदिन पर समर्पित किया अपना डूडल

Admin
Published on: 7 April 2016 6:26 PM IST
गूगल ने सितारवादक पंडित रविशंकर के जन्मदिन पर समर्पित किया अपना डूडल
X

लखनऊ: भारत रत्न सितारवादक पंडित रवि शंकर के 96वें जन्मदिन के मौके पर सर्च इंजन गूगल ने उन्हें अपना डूडल समर्पित किया है।

पूरे विश्व में गूंजी पंडित रवि शंकर के सितार की धुन

-पंडित रवि शंकर का जन्म 7 अप्रैल 1920 को बनारस में हुआ था।

-रवि शंकर एक सितारवादक और संगीतज्ञ थे।

-उन्होंने विश्व के कई मह्त्वपूर्ण संगीत उत्सवों में हिस्सा लिया।

-रविशंकर ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की शिक्षा उस्ताद अल्लाऊद्दीन खां से प्राप्त की थी।

फाइल फोटो: सितारवादक पंडित रवि शंकर फाइल फोटो: सितारवादक पंडित रवि शंकर

देश का मिला सर्वोच्य सम्मान

-साल 1949 से 1956 तक उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में बतौर संगीत निर्देशक काम किया।

-पंडित रवि शंकर ने बिटल्स ग्रूप के जॉर्ज हैरिशन जैसे लोगों के साथ काम करके अपनी खास पहचान बनाई।

-पंडित रवि शंकर को भारत सरकार ने भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण से भी सम्मानित किया।

-11 दिसंबर 2012 को अमेरिका में पंडित रविशंकर का निधन हो गया था।



Admin

Admin

Next Story