TRENDING TAGS :
TWITTER पर इंडिया दे रहा बापू को श्रद्धांजलि, पढ़िए ऐसे ही कुछ TWEETS
लखनऊ: तीन गोलियों ने बापू के सीने को चीरते हुए उन्हें छलनी कर दिया। आखिरी सांस लेने से पहले उनके मुख से निकला 'हे राम'। ...और इस तरह 30 जनवरी 1948 को अंहिसा का ये पुजारी हिंसा का शिकार हुआ। पल भर में बापू हम सब को छोड़कर चले गए, लेकिन दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ गए। आज राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि है। टि्वटर पर उन्हें कई पॉलिटिशयन श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया 'सम्पूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।' वहीं, कांग्रेस एमएलए अखिलेश प्रताप सिंह ने लिखा 'बापू समूचा देश शर्मिंदा है, आज भी तेरे कातिलों के अनुयायी जिंदा हैं।'
नीचे की स्लाइड्स में देखिए ट्वीटस-
[su_slider source="media: 6506,6505,6504,6503" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]