×

केजरीवाल ने PM की डिग्री पर उठाए सवाल तो सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ा मजाक

Newstrack
Published on: 10 May 2016 1:41 PM IST
केजरीवाल ने PM की डिग्री पर उठाए सवाल तो सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ा मजाक
X

लखनऊः पीएम मोदी की डिग्री को फर्जी बताने के बाद दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल को लेकर सोशल साइड्स पर खूब कमेंट आ रहे हैं। पीएम के समर्थक केजरीवाल के आरोपों को जहां बेबुनियाद बता रहे हैं वहीं उनपर कटाक्ष भी कर रहे हैं।

फेसबुक पर मोदी के एक ग्रुप में केजरीवाल पर कमेंट किया गया है कि रहिमन डिग्री राखिए, माथे पर चिपकाए... ना जाने किस मोड़ पर,केजरीवाल मिल जाए...। एक कमेंट आया कि फर्जीवाल तो बचपन से ही फर्जीवाड़ा करते आ रहे हैं। वहीं एक ग्रुप पर कमेंट आया कि DU द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद भी हम PM की डिग्री को वैध नही ठहरा रहे,अभी तो हम इनकी होम वर्क कॉपी भी देखेंगे।



Newstrack

Newstrack

Next Story