TRENDING TAGS :
जूनियर बच्चन के पास नहीं है कोई काम, फिर क्यों किया 'पलटन' से इनकार
मुंबईः अभिषेक बच्चन इन दिनों बड़े पर्दे से काफी समय से गायब हैं तो दूसरी तरफ जेपी दत्ता की वॉर फिल्म पल्टन को भी ना कर दी है। जेपी दत्ता ने फिल्म रिफ्यूजी से अभिषेक बच्चन को बड़े पर्दे पर लॉन्च किया था। इसके बाद जेपी अभिषेक को लेकर दो और फिल्में एलओसी कारगिल और उमरावजान बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें....टीवी शो में बने कर्ण से हुआ द्रौपदी को रियल में प्यार, दोनों ने कर ली सगाई
हालांकि ये तीनों फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। जेपी दत्ता एक बार फिर वॉर फिल्म लेकर आ रहे हैं। जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी बॉर्डर आज तक लोगों के जेहन में आपनी यादें बनाए हुए हैं। पल्टन 1962 के भारत-चीन युद्द में बनने वाली एक मल्टीस्टारर फिल्म है।
यह भी पढ़ें....VIRAL PIC: सलमान-कैटरीना की इस फोटो को देखकर फैंस ने दोनों को दी ये सलाह
अभिषेक बच्चन को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी, जब उन्होंने जेपी दत्ता की वॉर मूवी पलटन बीच में छोड़ दी थी। जूनियर बच्चन के फिल्म छोड़ने की काफी आलोचना हुई थी। अभिषेक के इस फिल्म को छोड़ने की वजह का खुलासा हुआ है।खबरों के अनुसार, अभिषेक इस फिल्म को करना चाहते थे। लेकिन जब उन्हें अंदाजा हुआ कि फिल्म में सोनू सूद का स्क्रीन स्पेस उनसे ज्यादा है, तो उन्हें चिंता सताने लगी। इस बारे में अभिषेक ने डायरेक्टर जेपी दत्ता से बात की। लेकिन वह अभिषेक को मनाने में कामयाब नहीं हुए। जिसके बाद अभिषेक ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया। फिल्म में अभिषेक की जगह हर्षवर्धन राणे को लिया गया है।