×

OMG: संजय लीला भंसाली को लेकर करण जौहर ने दिया ऐसा बयान, जो कर रहा हैरान

suman
Published on: 8 Oct 2017 2:11 PM IST
OMG: संजय लीला भंसाली को लेकर करण जौहर ने दिया ऐसा बयान, जो कर रहा हैरान
X

मुंबई: संजय लीला भंसाली के फिल्मों में जबरदस्त विजुअल रचने की क्षमता से फिल्म निर्माता करण जौहर को ईर्ष्या होती है। करण ने कहा कि भंसाली अपने काम में टॉप पर हैं और वह उनकी फिल्म ‘पद्मावती’ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ वे ईर्ष्यालु हैंं, संजय लीला भंसाली जबरदस्त विजुअल रचने वाले निर्देशकों में से एक हैं और वह इस काम में माहिर हैं। वे भी वहां होना चाहता हैं। उनकी यह क्षमता उनके कामों को देखने के लिए प्रेरित करती है’।

यह भी पढ़ें...यहां दिखा आमिर का नया अंदाज, आइसक्रीम के लिए हुए परेशान

करण ने कहा हम सभी को खुद को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ निर्देशक करण जियो मामी मूवी मेला ‘द बिग टॉक’ में बात कर रहे थे। मौजूदा समय के कामों पर बात करते हुए रणबीर ने कहा कि वह कभी ईर्ष्यालु हुआ करते थे, वो हर उस काम को करना चाहते थे जो उनके बराबर के कलाकार कर रहे थे।आलिया भट्ट का कहना था कि वह पहले कुछ भी खोना नहीं चाहती थीं, लेकिन समय के साथ उन्होंने इसे पसंद करना सीखा और अपने साथी कलाकारों से प्रेरित होना भी सीखा।



suman

suman

Next Story