TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

WHATSAPP से डिलीट हो गए मेसेज की न लें टेंशन, ऐसे करें रिकवर

By
Published on: 3 July 2016 4:24 PM IST
WHATSAPP से डिलीट हो गए मेसेज की न लें टेंशन, ऐसे करें रिकवर
X

लखनऊ: अगर आप एंड्रायड फोन यूजर हैं तो निश्चित ही व्हाट्सएप भी यूज करते होंगे। कभी-कभी आपके साथ ऐसे भी होता होगा कि जाने-अनजाने आपके व्हाट्सएप के मैसेजेस डिलीट हो जाते हैं। जिससे कई बार आपको परेशानी का सामना करना पड़ता होगा, लेकिन अब परेशान होने की जरुरत नहीं। व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेजेस वापस पाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिससे आपकी समस्या का समाधान चुटकियों में हो जाएगा।

यह भी पढ़ें ... अपने स्मार्टफोन के CONTACTS का चुटकी में लें बैकअप, अपनाएं ये उपाय

फॉलो करें ये स्टेप्स ...

-अपने एंड्रायड फोन में डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।

-इसके बाद डाउनलोड हुए रिकवरी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें और सॉफ्टवेयर को लांच करें।

-अब अपने फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें। इसके बाद यूएसबी डिबगिंग को इनेबल कर इसे स्टार्ट कर दें।

-स्टार्ट करने के बाद ये प्रोग्राम आपके स्मार्टफोन को डिटेक्ट करना शुरु कर देगा।

-डाटा डिटेक्ट होने के बाद प्रोग्राम आपसे स्कैन के लिए परमिशन मांगेगा।

-डाटा रिकवरी पर टिक लगाते हुए प्रोग्राम को परमिशन दें।

-इसके बाद विंडो खुलेगी जिसमें आपका डिलीट हुआ डाटा होगा।

-अब जो डाटा आप रिकवर करना चाहते हैं उसे रिकवर कर लें।

Next Story