×

इस टीम में समाई बॉलीवुड की POWER, कोई है बाहुबली तो कोई राउडी

By
Published on: 11 May 2016 5:29 PM IST
इस टीम में समाई बॉलीवुड की POWER, कोई है बाहुबली तो कोई राउडी
X

लखनऊ: सोशल साइट अकाउंट पर किंग खान शाहरुख की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) लगातार अपने प्लेयर्स के कैरिकेचर्स पोस्ट कर रही है। केकेआर ने टीम में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे आंद्रे रसेल को टीम का बाहुबली बताया है और फोटो पर उनका नाम आंद्रेबली लिखा है। ऐसे ही गौतम गंभीर, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर जैसे कई प्लेयर्स का कैरिकेचर्स अलग-अलग कैरेक्टर के नाम से पोस्ट किया गया है। अभी तक टीम पंचलाइन के साथ खिलाड़ियों के कैरिकेचर्स ही पोस्ट कर रही थी, लेकिन अब एक नया प्रयोग करते हुए केकेआर की सोशल मीडिया टीम ने खिलाड़ियों को फिल्मी कैरेक्टर्स के अंदाज में पेश करना शुरू कर दिया है।

आंद्रे रसल आंद्रे रसल

गौतम गंभीर गौतम गंभीर

क्रिस लिन क्रिस लिन

पीयूष चावला पीयूष चावला

सूर्य कुमार यादव सूर्य कुमार यादव

यूसुफ पठान यूसुफ पठान

उमेश यादव उमेश यादव

रोबिन उथप्पा रोबिन उथप्पा

शाकिब अल हसन शाकिब अल हसन

मॉर्ने मॉर्कल मॉर्ने मॉर्कल



Next Story