×

Latest Viral Video: जब महिला को देख दौड़ पड़ा हाथी, वीडियो देखकर यूजर्स को याद आया 'हाथी मेरे साथ'

Latest Viral Video: इस वीडियो को vactoria justice ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

Ragini Sinha
Published By Ragini Sinha
Published on: 26 Oct 2021 5:53 PM IST
Social media viral video
X

Social Media: ये वीडियो देखकर यूजर्स को याद आया 'हाथी मेरे साथ' की याद (Twitter)

Social Media: जानवर और इंसान के बीच का प्यार अपने काफी देखा होगा। जायेदातर अपने इंसान और कुत्ते के बीच का प्यार देखा होगा, लेकिन क्या अपने कभी सोचा है की कोई इंसान। हाथी भी पाल सकता है। जी हां आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो (Viral Video) दिखाने वाले हैं, जिसे देखकर आपको 'हाथी मेरे साथ' मूवी याद आ जाएगी।


हाथी और मालकिन का प्यार

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे हाथी अपनी मालकिन से प्यार करता है। वीडियो में हाथी मालकिन की हर बात मानता हुआ भी दिखाई दे रहा है। हाथी अपनी मालकिन के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है।

वीडियो को किया जा रहा पसंद

इस वीडियो को vactoria justice ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। Victoria ने वीडियो शेयर करते हुए एक एक कैप्शन भी लिखा है। Victoria ने लिखा है कि OMG My Actual Dream. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, वहीं इस वीडियो पर यूजर्स के अच्छे रिएक्शन भी आ रहे हैं।

यूजर्स को याद आई 'हाथी मेरे साथी' की याद

इस वीडियो को देखने के बाद काफी लोगो को यकीनन हाथी मेरे साथी मूवी की याद आ गई होगी। इस वीडियो में हाथी और इंसान के बीच का प्यार देख यूजर्स भी काफी खुश हो गए है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स मजेदार कॉमेंट भी कर रहे हैं।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें । हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story