×

दीवाली के बाद LG का नया धमाका, इंडिया में उतारा 27 घंटे टॉकटाइम देने वाला स्‍मार्टफोन

By
Published on: 3 Nov 2016 3:24 PM IST
दीवाली के बाद LG का नया धमाका, इंडिया में उतारा 27 घंटे टॉकटाइम देने वाला स्‍मार्टफोन
X

lg x power

नई दिल्ली: टेक जगत की दुनिया में बड़े-बड़े स्मार्टफोन ब्रांड्स कड़ी टक्कर देने वाली दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने इंडिया में अपना नया स्‍मार्टफोन एलजी एक्स पावर लॉन्‍च कर दिया है। इतना ही नहीं, एलजी कंपनी ने यह स्मार्टफोन इंडियन कस्टमर्स को ध्यान में रखकर मात्र 15,990 रुपए में उतारा है।

इस नए स्मार्टफोन में कंपनी ने 4100 एमएएच की बैटरी दी है। सबसे खास तो इस स्मार्टफोन का टॉकटाइम है। कंपनी के अनुसार यह फोन 3जी नेटवर्क पर 27 घंटे तक का टॉक टाइम और 925 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम, 19 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और 185 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक देगा, जो कि दूसरे फोन्स में जल्दी मिलना मुश्किल है। वहीं इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक व एफएम रेडियो जैसे बेस्ट फीचर हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए एलजी के इस नए फोन की और भी खूबियां

lg

एलजी एक्स पावर के फीचर्स

-डिसप्ले: 5.3 इंच (720x1280 पिक्सल) एचडी डिस्पले

-ऑपरेटिंग सिस्टम: 6.0 मार्शमैलो

-स्टोरेज क्षमता: 16 जीबी

-मेमोरी (रैम): 2 जीबी

-बैटरी: 4100 एमएच

-वजन: 160 ग्राम

-रीयर कैमरा: 13 मेगापिक्सल

-फ्रंट कैमरा: 8 मेगापिक्सल

-कीमत: 15,990 रुपए



Next Story