×

जुकरबर्ग, उनकी पत्नी का फेसबुक प्रोफाइल ब्लॉक नहीं हो सकता

Gagan D Mishra
Published on: 3 Sept 2017 12:43 AM IST
जुकरबर्ग, उनकी पत्नी का फेसबुक प्रोफाइल ब्लॉक नहीं हो सकता
X
जुकरबर्ग, उनकी पत्नी का फेसबुक प्रोफाइल ब्लॉक नहीं हो सकता

सैन फ्रांसिस्को: मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिस्किला चान को फेसबुक पर अब ब्लॉक नहीं किया जा सकता है। उनके प्रोफाइल को बहुत बार ब्लॉक किया गया, जिसके कारण सोशल मीडिया की इस दिग्गज कंपनी ने यह कदम उठाया है। जब लोग आपके पोस्ट नहीं देखना चाहते, तो वे या तो आपको अनफ्रेंड कर देते हैं या फिर आपको फालो करना बंद कर देंगे या आपको ब्लॉक कर देंगे।

यह भी देखें...मार्क जुकरबर्ग दूसरी बार पिता बनेंगे, 2 महीने की लेंगे पैटरनिटी लीव

लेकिन अगर आप इन दोनों की प्रोफाइल पर ब्लॉक का बटन दबाते हैं तो आपको एक 'ब्लॉक इरर' का संदेश वापस मिलेगा, जिसका मतलब यह है कि जुकरबर्ग और प्रिस्किला को ब्लॉक करने में समस्या आ रही है, इसलिए आप दोबारा प्रयास करें।

यह भी देखें...स्नैपचैट विवाद : जुकरबर्ग ने कहा, फेसबुक सिर्फ अमीरों के लिए नहीं

जुकरबर्ग फेसबुक के अपने निजी पेज पर अपनी निजी जिंदगी और कार्यक्रम के बारे में लगातार खबरें डालते रहते हैं।

--आईएएनएस



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story