×

माइकल जैक्सन की बेटी ने किया ऐसा काम, सुनकर आप भी करेंगे सलाम

By
Published on: 23 Oct 2017 9:30 AM IST
माइकल जैक्सन की बेटी ने किया ऐसा काम, सुनकर आप भी करेंगे सलाम
X

सैन जुआन: दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन की बेटी एवं मॉडल पेरिस जैक्सन तूफान से त्रस्त प्यूटरे रिको में लोगों की मदद के लिए रवाना हो गई। वेबसाइट एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, इस दौरान पेरिस के साथ अमेरिकी टीवी पर्सनैलिटी बेथेनी फ्रैंकल भी थीं।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में बज रहा इंडियन ताइक्‍वांडों का डंका: नीतू चंद्रा

इस दौरान पेरिस ने काले रंग की टीशर्ट, लूज पैंट, सफेद और लाल रंग की टोपी और आरामदायक सैंडल पहन रखे थे।

पेरिस ने ट्रकों में सामान रखने में मदद की है। इस सामान को तूफान पीड़ितों में वितरित किया गया।

पेरिस ने इंस्टाग्राम पर इसकी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "मैंने आज दोस्त बनाए। इस आपसी तालमेल को शुरू कर अच्छा लगता है। ये छोटे-छोटे बच्चे खुशी की सौगात हैं।"

इस तस्वीर में पेरिस स्कूल में एक बच्चे को किताब पढ़ा रही हैं।

पेरिस के अलावा अन्य सेलेब्रिटीज जैसे जेनिफर लोपेज, जेनिफर एनिस्टन और चेल्सी हैंडलर भी तूफान पीड़ितों की मदद को आगे आई हैं।

-आईएएनएस



Next Story