×

Mothers Day 2022 : जीवन को सौ फीसद बनाने वाली पहली शिक्षक मां, पढ़ें कसम से आंसू आ जाएंगे

Mothers Day : मौजूदा डिजिटल युग में एक ही घर में रहकर अपनी मां से दूर रह जाने वाले बच्चों के लिए मां के सम्मान से जुड़ी एक कहानी।

Network
Written By NetworkPublished By Bishwajeet Kumar
Published on: 8 May 2022 3:12 PM IST
Mothers Day 2022
X

Mothers Day 2022 (Image Credit : Social Media) 

Mothers Day 2022 : मौजूदा वक्त के परिवेश में कहीं ना कहीं कुछ बच्चों का अपने मां से लगाव कम हो गया है। जिसका कारण बहुत हद तक आज इंटरनेट की दुनिया भी है। जहां एक ही घर में रहकर बच्चे अपनी मां से किसी बात को साझा नहीं करते। अपने दोस्त यार के सामने अपनी मां को नहीं बुलाते। इन बच्चों को लगता है कि आज के मॉडर्न जमाने के हिसाब से उनकी मां पढ़ी-लिखी नहीं हैं। मगर यह बच्चे भूल जाते हैं कि इसी मां ने उन्हें 9 महीने अपने कोख में रखकर पाला है, उसी माने जन्म के बाद उसे चलना और बोलना सिखाया है। हालांकि जीवन के किसी न किसी मोड़ पर 1 दिन इन बच्चों को अपने मां की शिक्षा का आकलन जरूर हो जाता है। इस मदर्स डे पर एक ऐसे ही मां के सम्मान से जुड़ी कहानी आपके लिए.....

मां का सम्मान.....

एक मध्यम वर्गीय परिवार के एक लड़के ने 10वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए ।पिता ने मार्कशीट देखकर खुशी-खुशी अपनी पत्नी को कहा। सुनो.... आज खीर या मीठा दलिया बना लो स्कूल की परीक्षा मे हमारे लाड़ले को 90 प्रतिशत अंक मिले है।

मां किचन से दौड़ती हुई आई और बोली....सच.....मुझे भी दिखाइए। मेरे बच्चे की कामयाबी की पर्ची। यह सुनते ही बीच लड़का फटाक से बोला, क्या पापा, किसे रिजल्ट दिखा रहे है? क्या वह पढ़-लिख सकती हैं, वह तो अनपढ़ हैं।

अश्रुपुर्ण आँखों को पल्लु से पोंछती हुई मां चुपचाप दलिया बनाने चली गई।

लेकिन ये बात पिता ने सुनी भी और देखी भी। फिर उन्होंने लड़के के कहे हुए वाक्यों में जोड़ा और कहा, "हां बेटा सच कहा तुमने, बिल्कुल सच।"

जानता है जब तू गर्भ में था, तो उसे दूध बिल्कुल पसंद नहीं था। तेरी मां ने तुझे स्वस्थ बनाने के लिए हर दिन नौ महीने तक दूध पिया। क्योंकि तेरी मां तो अनपढ़ थी ना इसलिए।

तुझे सुबह सात बजे स्कूल जाना होता था, इसलिए वह सुबह पांच बजे उठकर तुम्हारा मनपसंद नाश्ता और डिब्बा बनाती थी। जानता है क्यू? क्योंकि वो अनपढ़ थी ना इसलिए।

जब तुम रात को पढ़ते-पढ़ते सो जाते थे, तो वह आकर तुम्हारी कॉपी व किताब बस्ते में भरकर, फिर तुम्हारे शरीर पर ओढ़नी से ढँक देती थी और उसके बाद ही सोती थी। जानते हो क्यों ? क्योकि अनपढ़ थी ना इसलिये ।

बचपन में तुम ज्यादातर समय बीमार रहते थे। तब वो रात- रात भर जागकर सुबह जल्दी उठती थी और काम पर लग जाती थी। जानते हो क्यों? क्योंकि वो अनपढ़ थी ना इसलिए।

तुम्हें, ब्रांडेड कपड़े लाने के लिये मेरे पीछे पड़ती थी, और खुद सालों तक एक ही साड़ी में रही। क्योंकि वो सचमुच अनपढ़ थी ना।

बेटा, पढ़े-लिखे लोग पहले अपना स्वार्थ और मतलब देखते हैं। लेकिन तेरी मां ने आज तक कभी नहीं देखा। क्योंकि अनपढ़ है ना वो इसलिए।

वो खाना बनाकर और हमें परोसकर, कभी-कभी खुद खाना भूल जाती थी। इसलिए मैं गर्व से कहता हूं कि तुम्हारी माँ अनपढ़ है।

यह सब सुनकर लड़का रोते-रोते, और लिपटकर अपनी मां से बोला, मां...मुझे तो कागज पर 90 प्रतिशत अंक ही मिले है। लेकिन आप मेरे जीवन को 100 प्रतिशत बनाने वाली पहली शिक्षक हैं।

मां....मुझे आज 90 प्रतिशत अंक मिले हैं, फिर भी मैं अशिक्षित हूँ। आपके पास पीएचडी के ऊपर की उच्च डिग्री है। क्योंकि आज मैंने अपनी मां के अंदर छुपे रूप में, डॉक्टर, शिक्षक, वकील, ड्रेस डिजाइनर, बेस्ट कुक, इन सभी के दर्शन कर लिए... मुझे माफ कर दो मां...मुझे माफ कर दो।

मां ने तुरंत अपने बेटे को उठाकर सीने से लगाते हुए कहा, "पगले रोते नहीं है आज तो खुशी का दिन है चल हंस और उसने उसे चूम लिया।"



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story