×

'पीकेएल' में नेशनल एंथम गाएंगे खिलाड़ी कुमार, सचिन, राणा दग्गुबाती भी होंगे शामिल

suman
Published on: 28 July 2017 11:19 AM IST
पीकेएल में नेशनल एंथम गाएंगे खिलाड़ी कुमार, सचिन, राणा दग्गुबाती भी होंगे शामिल
X

हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार शुक्रवार से शुरू हो रहे वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के पांचवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान गाएंगे। लीग को बढ़ावा देते एक वीडियो में कहा था कि कबड्डी भारतीयों को जोड़ता है। 'बाहुबली' के राणा दग्गुबाती और क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियां समारोह का मुख्य आकर्षण होंगी।

आगे

गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह में महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज और बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणित, किदांबी श्रीकांत और आर.एम.वी गुरुसाइर्ंदत्त जैसे सितारे भी उपस्थित होंगे। इस दौरान प्रतिष्ठित बैडमिंटन कोच पी.गोपीचंद भी मौजूद होंगे। मनोरंजन-जगत से दक्षिणी लोकप्रिय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story