×

Telegram में नया फीचर, यूजर्स WhatsApp चैट्स को कर सकेंगे ट्रांसफर

ये नया फीचर यूजर्स को वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को भी दो लोग के साथ-साथ ग्रुप चैट को ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। इस फीचर से उन यूजर्स को फायदा होगा जो व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से व्हाट्सऐप छोड़ना चाहते हैं।

Roshni Khan
Published on: 29 Jan 2021 8:35 AM IST
Telegram में नया फीचर, यूजर्स WhatsApp चैट्स को कर सकेंगे ट्रांसफर
X
Telegram में नया फीचर, यूजर्स WhatsApp चैट्स को कर सकेंगे ट्रांसफर (PC: social media)

नई दिल्ली: आज-कल सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे ऐप आ गए है। जिससे आप मैसेज भेज सकते हैं। लेकिन मैसेजिंग ऐप के मामले में व्हाट्सऐप ही लोगों की पहली पसंद हैं। अब इसी को देखते हुए मैसेजिंग सर्विस टेलिग्राम अपने ऐप में बहुत से नए फीचर्स जोड़ता हैं। टेलिग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस अपडेट के बाद से अब यूजर्स व्हाट्सऐप और दुसरे ऐप से चैट को टेलिग्राम पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-यह गणेश स्तोत्र करता है हर संकट का नाश, होती है गुणवान संतान, इस दिन करें जाप

ऐसे करें WhatsApp चैट्स को Telegram पर ट्रांसफर

1. ISO यूजर्स- WhatsApp Contact Info or Group Info>>>Export Chat>>>Telegram

2. एंड्रॉयड यूजर्स- WhatsApp Chat>>> More>>> Export Chat>>>Telegram

व्हाट्सऐप छोड़ने वाले यूजर्स को फायदा

ये नया फीचर यूजर्स को वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को भी दो लोग के साथ-साथ ग्रुप चैट को ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। इस फीचर से उन यूजर्स को फायदा होगा जो व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से व्हाट्सऐप छोड़ना चाहते हैं।

एक्सट्रा स्पेस नहीं

टेलीग्राम कंपनी का दावा है कि चैट को ट्रांसफर करने के बावजूद, मीडिया या चैट्स एक्सट्रा स्पेस नहीं लेगा। और तो और यूजर्स अपने सभी पुराने मैसेज, फोटो और वीडियो को एक्सेस करते समय कोई स्पेस नहीं लेता।

ये भी पढ़ें-हरियाणा के गांव-गांव से गाजीपुर बॉर्डर की तरफ चल पड़े हैं किसानः नरेश टिकैत

जानकारी स्टोर नहीं

टेलीग्राम सर्वर हटाए गए चैट और कॉल लॉग के बारे में जानकारी स्टोर नहीं करते हैं।

WhatsApp पॉलिसी विवाद से Telegram को फायदा

खास बात ये है कि व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद तहलका मचा हुआ है। नई पॉलिसी से गुस्साए लोग व्हाट्सऐप छोड़ कर दूसरे मैसेजिंग ऐप की तरह जा रहे हैं। इस बहस की वजह से टेलिग्राम को फायदा हुआ है। टेलीग्राम के सब्सक्राइबर की संख्या 50 करोड़ के पार चली गई है। इतना ही नहीं एक बयान से पता चला कि जनवरी के पहले सप्ताह में उसके कुल सब्सक्राइबर 50 करोड़ के पार चले गए और लगातार बढ़ ही रहे हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story