×

उमंग कुमार ने की इस खलनायक की तारीफ़, बोला- इनके जैसा कोई नहीं

By
Published on: 29 July 2017 12:42 PM IST
उमंग कुमार ने की इस खलनायक की तारीफ़, बोला- इनके जैसा कोई नहीं
X

मुंबई: फिल्मकार उमंग कुमार का कहना है कि आगामी फिल्म 'भूमि' का निर्देशन करना सम्मान की बात है, जिसमें संजय दत्त हैं। उनका कहना है कि अभिनेता जैसा कोई नहीं है। उमंग ने शुक्रवार को ट्विटर पर 'बाबा इज बैक' शीर्षक के साथ एक तस्वीर साझा की।

यह भी पढ़ें: VIDEO: फिल्म ‘भूमि’ की सफलता के संजय दत्त ने दरगाह पर चढ़ाई चादर, मांगी मन्नत

कुमार ने लिखा, "उनके जैसा कोई नहीं है। उनके जैसे लोग मुझे पसंद हैं। भूमि में उनका निर्देशन करना सम्मान की बात। बाबा की वापसी।"

भूषण कुमार और संदीप सिंह द्वारा सह-निर्मित 'भूमि' में अदिति राव हैदरी संजय की बेटी की भूमिका में हैं।

यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी।





Next Story