×

पद्मावत के लिए कुछ ऐसी थी पैरेंट्स की प्रतिक्रिया, दीपिका के चेहर पर आ गई मुस्कान

suman
Published on: 29 Jan 2018 1:47 PM IST
पद्मावत के लिए कुछ ऐसी थी पैरेंट्स की प्रतिक्रिया, दीपिका के चेहर पर आ गई मुस्कान
X

मुंबईः आखिरकार संजय लीला भंसाली की फिल्म रिलीज हो गई है। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म पद्मावत गुरुवार को रिलीज हो गई। एक अवॉर्ड समारोह में पुलिस सुरक्षा के साथ पहुंचीं दीपिका पादुकोण ने कहा कि लंबे इंतजार और परेशानियों के बाद 'पद्मावत' रिलीज़ हो गई, इसलिए अब जश्न मनाने का समय आ गया है।

यह पढ़ें...देखिए PHOTOS, डिंपल वाली स्माइल के साथ दीपिका ने मनाया फिल्म की कामयाबी का जश्न

फिल्म के बिज़नस को लेकर दीपिका ने कहा कि उन्हें यकीन है कि 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा। वहीं फिल्म के एक अन्य कालाकार रणवीर ने ट्वीट कर फिल्म के रिलीज होने पर खुशी जताई और फिल्म का हिस्सा होने पर गर्व की बात कही। फिल्म 'पद्मावत' को लेकर धमकियों का सामना कर चुकीं दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह अपने माता-पिता से मिली परवरिश के चलते इस प्रकरण के दौरान आत्मविश्वास से भरी रहीं, जो (माता-पिता) फिल्म देखने के बाद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

यह पढ़ें...VIDEO: शिल्पा के डांस वीडियो पर कैप्शन देखे भाई को आया गुस्सा, दिया करारा जवाब

'पद्मावत' की रिलीज के बाद वह शांत और बेफिक्र नजर आ रही थीं। वह खुद को मिले आर्शीवाद का जिक्र करने लगीं।दीपिका ने कहा, "मेरे माता-पिता बेहद गौरवान्वित हैं। मैंने वह गर्व उनके चेहरों पर देखा है। देर रात फिल्म देखने के बाद मॉम और डैड ने मुझे वीडियो कॉल किया और उस वक्त मैं पाजामे में थी और सोने जा रही थी, उन्होंने बस फिल्म देखी ही थी और उनकी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह थी 'क्या यह हमारी बेटी है?' मैंने उनके चेहरे के भावों को देखा और वे दोनों गर्व से भरे हुए थे।" फिल्म 'पद्मावत' को काफी झंझटों का सामना करना पड़ा, क्योंकि श्री राजपूत करणी सेना ने राजपूत समुदाय के इतिहास को गलत तरीके से दर्शाने का आरोप लगाकर इसकी रिलीज का विरोध किया था।



suman

suman

Next Story