TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PHOTO VIRAL : बेबी सीटर ने बच्चे का किया ऐसा हाल, सन्न रह जाएंगे आप

By
Published on: 25 May 2016 6:22 PM IST
PHOTO VIRAL : बेबी सीटर ने बच्चे का किया ऐसा हाल, सन्न रह जाएंगे आप
X

[nextpage title="next" ]

baby-1

शेरवुड: ओरेगन के एक जख्मी बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। एक साल के जैकब के इस हाल के लिए बेबी सीटर जिम्मेदार है। पुलिस में रिपोर्ट के बाद भी जब बेबी सीटर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पेरेंट्स ने ये फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। अब तक इसे दो दिन में 2 लाख से ज्यादा बाद शेयर किया जा चुका है।

क्या है पूरा मामला ?

-शेरवुड में रहने वाली एलिसिया क्विनी और उनके ब्वॉयफ्रेंड जोशुआ मार्च में डेट पर गए थे।

-इस दौरान उन्होंने अपने एक साल के बेटे जैकब को दो घंटे के लिए अपने फैमिली फ्रेंड्स और बेबी सीटर की निगरानी में छोड़ बाहर गए।

-देर रात जब दोनों घर लौटे तो बेबी सीटर को काउच पर सोया देखा और जैकब बुरी तरह से रो रहा था।

पुलिस में दी रिपोर्ट

-एलिसिया ने जैकब को सुलाया, लेकिन सुबह उठकर जब उसे देखा तो वो हैरान रह गई।

-उसकी आंखें चोट की वजह से बिल्कुल काली पड़ गईं थीं।

-वह दोनों बेटों को लेकर हॉस्पिटल भागी। वहां तमाम तरह के टेस्ट कराए।

-इसके बाद उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट की।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

baby-2

क्या कहा पुलिस ने ?

-शेरवुड पुलिस के मुताबिक, बच्चे की चोट के लिए पेरेंट्स जिम्मेदार नहीं हैं। वहीं, डिटेक्टिव ने बेबी सीटर पर शक जताया।

-पुलिस ने बेबी सीटर से पूछताछ की, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया।

-डिटेक्टिव ने बाद में जैकब के पेरेंट्स को बताया, बेबी सीटर ने ये मान लिया था कि उसने बच्चे को पीटा है।

हिंसा साबित करना मुश्किल

-शेरवुड पुलिस डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने कहा कि केस की जांच चल रही है।

-केस वॉशिंगटन काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी को भेज दिया गया है।

-पुलिस के मुताबिक, 2012 के नियम-कानून के चलते बच्चे के साथ हुई हिंसा को साबित करना मुश्किल है।

-क्योंकि विक्टिम अपना पक्ष नहीं रख सकता है।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

baby-3सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो

-कानूनी पचड़े से परेशान इस जोड़े ने बुरी तरह जख्मी जैकब की फोटो फेसबुक पर पोस्ट की।

-शुक्रवार को की गई इस पोस्ट को रविवार तक 2 लाख बार शेयर किया जा चुका है।

-एलिसिया ने कहा, 'ये सही नहीं है और मुझे अपने बेटे के लिए इंसाफ चाहिए। मैं चाहती हूं कि हर वो शख्स जो ऐसे हालात का सामना कर रहा है वो आगे आए और आवाज उठाए।'

न्याय के लिए कानून बदलने की मांग

-हालांकि, इस मामले के सामने आने के बाद अब इस रूलिंग के खिलाफ एक ऑनलाइन पिटीशन शुरू की गई है।

-पीटीशन के जरिए ओरेगन सुप्रीम कोर्ट से 2012 की रूलिंग पलटने को कहा गया है, ताकि जैकब को इंसाफ मिल सके।

[/nextpage]



\

Next Story