लोकमान्य तिलक की जयंती पर पीएम ने ट्वीट कर किया उन्हें याद

By
Published on: 23 July 2016 4:56 AM GMT
लोकमान्य तिलक की जयंती पर पीएम ने ट्वीट कर किया उन्हें याद
X

लखनऊः देश के प्रमुख नेता, समाज सुधारक और स्वतत्रंता सेनानी रहे लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की आज जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें ट्वीट कर याद किया। तिलक ने ब्रिटिश राज के दौरान पूर्ण स्वराज की मांग की थी और ‘स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है’ का नारा दिया था।

बाल गंगाधर तिलक का जन्म 23 जुलाई 1856 को महाराष्ट्र के चिक्कन गांव में हुआ था। इनके पिता गंगाधर रामचंद्र तिलक एक धर्मनिष्ठ ब्राह्मण थे। बाल गंगाधर तिलक अपनी क्लास के मेधावी स्टूडेंट थे। 1879 में उन्होंने बी.ए. और कानून का इग्जाम पास किया। घरवाले चाहते थे कि तिलक वकालत करेंगे और वंश के गौरव को बढ़ाएंगे, लेकिन तिलक ने शुरू से ही जनता की सेवा करने की कसम खा ली थी। 1 अगस्त, 1920 को लोकमान्य तिलक का मुंबई में निधन हो गई। तिलक देश के हालत सुधारने के लिए और स्वराज्य प्राप्ति के लिए आजीवन प्रयत्न करते रहे। लोकमान्य तिलक का नाम भारत की स्वतंत्रता के इतिहास में सदा अविस्मरणीय रहेगा।

Next Story