TRENDING TAGS :
लोकमान्य तिलक की जयंती पर पीएम ने ट्वीट कर किया उन्हें याद
लखनऊः देश के प्रमुख नेता, समाज सुधारक और स्वतत्रंता सेनानी रहे लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की आज जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें ट्वीट कर याद किया। तिलक ने ब्रिटिश राज के दौरान पूर्ण स्वराज की मांग की थी और ‘स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है’ का नारा दिया था।
The great Bal Gangadhar Tilak inspired several people to devote themselves to the freedom struggle. I bow to him on his birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2016
I salute the courageous Chandra Shekhar Azad, who won the admiration of countless Indians due to his valour, on his birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2016
बाल गंगाधर तिलक का जन्म 23 जुलाई 1856 को महाराष्ट्र के चिक्कन गांव में हुआ था। इनके पिता गंगाधर रामचंद्र तिलक एक धर्मनिष्ठ ब्राह्मण थे। बाल गंगाधर तिलक अपनी क्लास के मेधावी स्टूडेंट थे। 1879 में उन्होंने बी.ए. और कानून का इग्जाम पास किया। घरवाले चाहते थे कि तिलक वकालत करेंगे और वंश के गौरव को बढ़ाएंगे, लेकिन तिलक ने शुरू से ही जनता की सेवा करने की कसम खा ली थी। 1 अगस्त, 1920 को लोकमान्य तिलक का मुंबई में निधन हो गई। तिलक देश के हालत सुधारने के लिए और स्वराज्य प्राप्ति के लिए आजीवन प्रयत्न करते रहे। लोकमान्य तिलक का नाम भारत की स्वतंत्रता के इतिहास में सदा अविस्मरणीय रहेगा।