मोदी ने दुर्गा अष्टमी पर दी देश को बधाई, बोले- उनका आशीर्वाद शांति को बढ़ाए

By
Published on: 28 Sep 2017 4:44 AM GMT
मोदी ने दुर्गा अष्टमी पर दी देश को बधाई, बोले- उनका आशीर्वाद शांति को बढ़ाए
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दुर्गा अष्टमी के मौके पर देशवासियों को बधाई दी।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, "सभी को दुर्गा अष्टमी की बधाई। कामना है कि मां दुर्गा के आर्शीवाद से हमारे समाज में खुशी और शांति आए और सभी तरह के अन्याय दूर हों।"



उन्होंने कहा कि नवरात्रि के आठवें दिन हम मां महागौरी की पूजा करते हैं।

यह भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: ऐसा मंदिर जहां नाग का जोड़ा करता है मां की रखवाली

उन्होंने साथ ही कहा, "उनका आशीर्वाद खुशी और शांति की भावना को बढ़ाए।"

नौ दिनों का नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा को समर्पित है। इन नौ दिनों में हर दिन उनके अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है।

यह भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: गुप्त मनोकामना की करनी है पूर्ति तो करें यह आसान उपाय

नवरात्रि का यह पर्व 30 सितंबर को दशहरे के उत्सव के साथ समाप्त होगा।

-आईएएनएस

Next Story