×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

केजरीवाल ने कहा-मिडिल क्‍लास के साथ धोखा, शिवराज ने बताया विकास का बजट

Admin
Published on: 29 Feb 2016 9:49 PM IST
केजरीवाल ने कहा-मिडिल क्‍लास के साथ धोखा, शिवराज ने बताया विकास का बजट
X

लखनऊ: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को मोदी सरकार का आम बजट 2016-17 पेश किया। इस बजट के बाद नेताओं ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। आइए जानते है ट्वीटर पर नेताओं की प्रतिक्रिया।

नेताओं ने किए ट्वीट

-कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने ट्वीट किया है।

-उन्‍होंने कहा कि इस साल का बजट 20-20 मैच की तरह है हर योजना 2020 में पूरी होगी।

-यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस बजट को किसी पुराने गाने की तरह बताया है।

-सीएम ने ट्वीट पर कहा कि इससे अच्छा है कि कोई नया गाना "hymn for the weekend " सुना जाए।

-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सीधे मोदी पर वार किया है।

-केजरीवाल ने कहा कि इस बजट में मिडिल क्लास फॅमिली के साथ भी धोखा किया, जिन्होंने उन्हें वोट दिया।

- मोदी और पी चिदंबरम में कोई अंतर नहीं है दोनों ही देश में काला धन वापस नहीं ला पाए।

-मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इस बजट को विकास का बजट कहा।

-अरुण जेटली को गरीबों और किसानों पर ध्यान देने वाले उनके इस विजन पर बधाई दी।

-गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इस बजट को हर तरह से बेहतरीन बताया।

-इस बजट का प्रभाव देश की अर्थव्यवस्था में खुशहाली लाएगा।

नीचे स्‍लाइड्स में देखें ट्वीट्स

[su_slider source="media: 12093,12094,12096,12097,12098" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]



\
Admin

Admin

Next Story