TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ANDROID यूजर्स का इंतजार खत्म, PRISMA एप से लें पेंटिंग PICS का मजा

By
Published on: 25 July 2016 3:52 PM IST
ANDROID यूजर्स का इंतजार खत्म, PRISMA एप से लें पेंटिंग PICS का मजा
X

लखनऊ: एंड्राइड मोबाइल फोन यूजर्स का इंतजार अब खत्म हुआ। सोशल मीडिया पर फोटो, पोस्टर को क्रिएटिव तरीके से पेंटिंग में बदलने वाले Prisma एप को अब एंड्राइड फोन पर भी डाउनलोड किया जा सकता है। Prisma एप अब एंड्राइड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो गया है।

Prisma photo

अभी तक आती थी यह दिक्कत

-कंपनी ने इसका बीटा वर्जन उपलब्ध करा दिया था, मगर प्ले स्टोर पर आना अभी बाकी था।

-बीटा वर्जन के लिए एंड्राइड यूजर्स को इनवाइट की जरूरत पड़ती थी।

-जिसके लिए Prisma की वेबसाइट पर रजिस्टर करना पड़ता था।

-इस ऐप को एक महीने पहले ही सिर्फ आईओएस (iOS) मोबाइल के लिए लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें ... सभी स्मार्टफोन में तीन महीने तक फ्री 4G डेटा देने की तैयारी में जियो

Prisma Android

क्या है खासियत ?

-Prisma एप को आर्टवर्क के नाम से भी जाना जाता है।

-इसमें कुछ आर्ट फिल्टर्स दिए गए हैं।

-जिनसे किसी भी फोटो को स्केच, पेंटिंग स्टाइल और कई तरीकों में बदल सकते हैं।

-यही कारण है कि न सिर्फ सेलेब्स, बल्कि पूरी दुनिया भर में यह एप हिट हो रहा है।

Prisma Android

ऐसे करें इस्तेमाल

-Prisma एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।

-इसके बाद यह एप फोन के कैमरे और फोटोज को एक्सेस करने की परमीशन मांगेगा। उसे OK कर दीजिए।

-इस एप के जरिए फोटो क्लिक करके या फिर गैलरी की फोटो को सलेक्ट कर सकते हैं।

-किसी भी फोटो को एडिट करने के लिए इसे ओपन करने पर स्क्रीन में क्रॉप और फ्लिटर्स का ऑप्शन आएगा।

-अब आप अपनी फोटोज को किसी भी तरह से एडिट कर सकते हैं।

-इससे आप अपनी फोटो की पेंटिंग भी बना सकते हैं।



\

Next Story