×

मलाला और प्रिंयका ने की सीक्रेट गुफ्तगू, सोशल मीडिया पर हो गई वायरल

suman
Published on: 22 Sept 2017 11:04 AM IST
मलाला और प्रिंयका ने की सीक्रेट गुफ्तगू, सोशल मीडिया पर हो गई वायरल
X

न्यूयॉर्क:शांति के लिए नोबेल पुरस्कार जीतने वाली 17 साल की पाकिस्तानी लड़की मलाला यूसुफजई की हाल ही में बॉलीवुड फेम प्रियंका चोपड़ा से मुलाकात हुई। प्रियंका से मिलने के बाद मलाला ने उनके साथ फोटो शेयर की। ट्विटर अकाउंट पर प्रियंका के साथ की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं प्रियंका से मिली।' मलाला के ट्वीट करने के 20 घंटे के अंदर ही उनके ट्वीट को 26 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

मलाला के ट्वीट करने के बाद खुद प्रियंका चोपड़ा ने मलाला के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ओह मलाला मैं बयां नहीं कर सकती…मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं तुमसे मिली। तुम बड़े दिलवाली एक छोटी सी लड़की हो और जो तुमने हासिल किया है…उसपर गर्व है।'मलाला अपने चैरिटी फंड को लेकर फिलहाल न्यूयार्क में यूएन की जनरल एसेंबली में हैं> मलाला 2012 में लड़कियों की शिक्षा के हक के लिए लड़ने की वजह से आतंकी हमले का शिकार हुईं थी। काफी संघर्ष के बाद उनकी जिंदगी बचाई जा सकी। मलाला से मुलाकात के बाद प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मलाला के लिए एक बड़ा संदेश लिखा है।

प्रियंका ने लिखा, “तुमसे और तुम्हारे पिता के साथ कुछ घंटे गुजारने के बाद मुझे लगा कि तुम भी एक सामान्य लड़की हो, तुम भी छोटे-छोटे सपने देखती हो लेकिन तुमने जो जिम्मेदारी इस उम्र में उठाई है वो सबको प्रेरणा देती है। तुम मुझ जैसी दुनिया की सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हो।प्रियंका ने लिखा, 'तुम्हारे चुटकुले, हिंदी फिल्मों के लिए तुम्हारा प्यार और तुम्हारी संक्रमित सी हंसी मुझे हमेशा महसूस कराती है कि तुम्हारे नाजुक से कंधों पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है। तुमसे अपनी हिंदी/ऊर्दू की सीक्रेट भाषा में दोबारा बात करने के लिए बैचेन हूं।'



suman

suman

Next Story