TRENDING TAGS :
राहुल गांधी ने ढाबे में टूटी टेबल पर लिया जलेबी-समोसे का मजा, फोटो हुई VIRAL
rahul gandhi kisan maha padyatra uttar pradesh photo viral
लखनऊः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस समय यूपी में किसान महापदयात्रा कर रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी एक आम नागरिक की तरह नजर आ रहे हैं। वह आम आदमी की तरह ढाबे पर खाना खा रहे हैं तो कहीं नाश्ता कर रहे हैं। उनके इस महापदयात्रा में गुलाम नबी आजाद राहुल का भरपूर साथ निभा रहे हैं।
बता दें कि राहुल गांधी के ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट @officeofrg ने एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें राहुल गांधी एक ढाबे में टूटी टेबल पर समोसे और जलेबी का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि वह जमीन से जुड़े नेता हैं और वह ही देश के गरीबों का उद्धार कर सकते हैं। राहुल गांधी की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
�
�
Next Story